17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा में रात में घर से बुला कर ले गये दोस्त, सुबह में युवक का मिला शव

बुधवार को बिहटा थाना क्षेत्र के बाटा मुसहरी से संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया है.

ग्रामीणों ने कहा नशे का ज्यादा सेवन से युवक की गयी जान प्रतिनिधि, बिहटा बुधवार को बिहटा थाना क्षेत्र के बाटा मुसहरी से संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया है. मृतक युवक की पहचान परसा थाना क्षेत्र के झाई चक गांव निवासी बिट्टू कुमार के रूप में की गयी है. बाद में पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि युवक नशे का आदि था. ग्रामीणों ने बताया की वह नशे के लिए सुई भी लेता था. उन्होंने नशे का ज्यादा सेवन कर लेने से मौत की आशंका जतायी. वहीं एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच बारीकी से जांच कर नमूने ले गयी है. मृतक की मां रिंकी देवी ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही बेटा बिट्टू कुमार बाटा मुसहरी में सुसराल से नानी के घर आया था. मंगलवार की रात गांव के ही कुछ दोस्त गांजा पीने के बहाने बुलाकर घर से ले गये थे. सुबह सूचना मिली कि बिट्टू मृत अवस्था में पड़ा है. उसके चेहरे पर चाकू मारने का निशान भी था. इसके साथ ही कई जगहों पर जख्म के निशान बने थे. शव देखने से प्रतीत होता है कि किसी ने उसकी हत्या कर सुनसान जगह फेंककर फरार हो गया. हालाकी देर शाम तक मृतक के परिजनों ने थाने में कोई आवेदन नहीं दिया था. प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी दीक्षा भवरे ने कहा कि युवक का शव बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के बारे में जानकारी होगी. अभी जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें