Crime News चांद बाबू व मो. इबरान नद्दाफ की हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाने के बसंतपुर निवासी सरोज सिंह के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार सिंह उर्फ आयुष कुमार सिंह उर्फ आशु व इसी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर निवासी नागेंद्र मुखिया के 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है.
दोनों ने बाइक लूट के दौरान हुए विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिये थे. शनिवार को जाले थाने पर मीडिया को जानकारी देते हुए सिटी एसपी अशोक कुमार ने बताया कि शव बरामदगी के बाद एसएसपी के निर्देश पर मामले के उद्भेदन के लिए डीआइयू टीम गठित की गयी. जाले पुलिस ने टीम के सहयोग से अनुसंधान प्रारंभ किया. विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गयी.
इसी दौरान घटना में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ आयुश कुमार सिंह उर्फ आशु व सुनील कुमार को चंदौना कॉलेज के निकट एक बाइक के साथ पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि सीतामढ़ी जिले के आबापुर गांव में धराये अभियुक्त ने बाइक लूटने के क्रम में विवाद होने पर दोनों की हत्या कर शव को मनमा रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. दोनों के पास से मृतकों के जले हुए दो बेल्ट के बकलस, घटना में प्रयुक्त बाइक, दो मोबाइल बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि अभिषेक का 2015 से आपराधिक इतिहास सीतामढ़ी के विभिन्न थानाें में दर्ज है.
हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था शव
17 फरवरी को बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था. पुपरी थाना क्षेत्र के गंगटीनगर पंचायत के वार्ड चार निवासी अलीम नद्दाफ के 25 वर्षीय पुत्र चांद बाबू व उसके भतीजा अमजद नद्दाफ के 19 वर्षीय पुत्र मो. इबरान नद्दाफ की हत्या कर दी गयी थी. शव को दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड में मनमा गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था. इसके बाद जिले में सनसनी फैल गयी थी.
ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: पटना की सड़कों पर कन्हैया कुमार के लगे पोस्टर, कांग्रेस में बढ़ी हलचल
ये भी पढ़ें.. जेपी गंगा पथ पर दीघा से दीदारगंज तक इस माह से दौड़ेगी गाड़ियां, अप्रैल में पूरे होंगे ये दस प्रोजेक्ट
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
ये भी पढ़ें.. पटना में इस कागजात के बिना नहीं होगा संपत्तियों की खरीद-बिक्री, नहीं कराया है तो करा लें फटाफट