Bihar Assembly Election 2025 बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है.राजनीतिक दलों की चुनाव को लेकर बैठक तेज हो गई है.कई राजनीतिक दल अपनी रणनीति को अन्तिम रुप देने में लगे हैं. इस बीच पटना की सड़कों पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के पोस्टर के बाद कई तरह की चर्चा शुरु हो गई है.कांग्रेस खेमे में कहीं खुशी तो कहीं गम का नजारा है.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि बिहार में इस दफा कांग्रेस अपना जमीन तैयार करने में लगी है. यही कारण है कि पिछले दो माह में राहुल गांधी दो दफा बिहार दौरा कर चुके हैं. बिहार के कांग्रेस प्रभारी बदल दिया गया. नए कांग्रेस प्रभारी निरंतर बिहार का दौरा कर रहे हैं. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार का दौरा कर चुकी हैं. इस बीच दिल्ली में राहुल गांधी से भेंट से पहले पटना की सड़कों पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का पोस्टर बिहार की राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया है.
कन्हैया को मिल सकती है बड़ी जिम्मेवारी
कांग्रेस के सीनियर नेताओं का कहना है कि कन्हैया कुमार को बिहार विधान सभा चुनाव में एक बड़ी जिम्मेवारी मिल सकती है. हालांकि इस बात का संकेत पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कुछ दिन पहले ही किया था. इसके बाद से ही इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि कांग्रेस बिहार में अपने दम पर और अपनी शर्तो पर चुनाव लड़ना चाह रही है. पार्टी के सीनियर नेताओं का कहना है कि प्रदेश संगठन या सहयोगी दल इस दफा चुनाव का संचालन नहीं करेगी.
कांग्रेस पार्टी खुद दिल्ली से पूरे चुनाव का संचालन करेगी. चुनाव को धार देने के लिए कांग्रेस कई सीनियर नेताओं की टोली इस दफा बिहार में कैंप करेगी. इसी कड़ी में कहा जा रहा है कि कन्हैया विधानसभा चुनाव से पहले इस महीने की 16 तारीख से बिहार में यात्रा पर आ सकते हैं. इस यात्रा के फाइनल अप्रूवल को लेकर संभवतः 12 मार्च को राहुल गांधी से दिल्ली में उनकी मुलाकात होगी. 12 मार्च को ही दिल्ली में बिहार कांग्रेस नेताओं की चुनावी तैयारियों और रणनीति के लिए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक हो सकती है.
बिहार में कांग्रेस क्यों हुई सक्रिय?
दरअसल कांग्रेस लोकसभा चुनाव परिणाम के आधार पर बिहार में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में वर्ष 2024 में हुए चुनाव में कांग्रेस की स्थिति बिहार में मजबूत हुई है. कांग्रेस कटिहार, किशनगंज और सासाराम में जीत दर्ज की है. जबकि पूर्णिया में कांग्रेस पार्टी के समर्थक पप्पू यादव की जीत हुई है. यह जीत 2004 के बाद कांग्रेस के हाथ आयी है. इससे कांग्रेस बिहार में अपनी पुरानी जमीन को तलाशने के लिए पहल शुरु कर दी है.वहीं पिछली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 19 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि 2015 में कांग्रेस पार्टी को 27 सीटों पर जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें.. जेपी गंगा पथ पर दीघा से दीदारगंज तक इस माह से दौड़ेगी गाड़ियां, अप्रैल में पूरे होंगे ये दस प्रोजेक्ट
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
ये भी पढ़ें.. पटना में इस कागजात के बिना नहीं होगा संपत्तियों की खरीद-बिक्री, नहीं कराया है तो करा लें फटाफट