संवाददाता,पटना महागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव का खबरों के सूत्र को लेकर की गयी टिप्पणी पर भाजपा ने तीखा हमला किया है.एक दिन पहले तेजस्वी यादव ने मतदाता पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग पर हमला बोला था और उस पर सूत्रों के आधार पर गलत तथ्य देने का आरोप लगाया था.तेजस्वी यादव के उस बयान पर हमलावर भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, लालू प्रसाद के पुत्र यानी बड़बोले फिसड्डी लाल के बयानों में तिलमिलाहट, बौखलाहट, छटपटाहट और कंपकपाहट साफ देखी जा रही हैं. जब भी माइक पर आते हैं तो उनके चेहरे पर घबराहट और उनकी आवाज में कंपकपाहट दिखने लगती है.इसके पीछे एक गंभीर कारण यह है कि उन्हें अपनी हार सामने दिखाई दे रही है.साथ ही हार का ठीकरा उनके अपने सिर पर फूटने का दबाव है. दूसरा कारण उन्होंने बताया, विरासत की सियासत में पार्टी कब्ज़ियाने की तेजस्वी की व्याकुलता ने परिवार में खरमंडल पैदा कर दिया है. सम्राट ने लिखा, इसलिए लूट के लिए एकजुट हुए यह लोग चाहे कितना भी झूठ का लिबास ओढ़ लें, अगले कुछ महीनों में इनके बीच फूट तय है.इधर, भाजपा ओबीसी मोरचा के राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ निखिल आनंद ने कहा,अगर तेजस्वी सूत्र को … मानते हैं, तो हम सब भी तेजस्वी के ज्ञान को कचरा ही मानते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है