-असिस्टेंट अर्बन वेलफेयर एंड रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के 285 पदों पर होगी बहाली
संवाददाता, पटनाबीपीएससी ने गुरुवार को वर्ष 2025 की सभी भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में विभिन्न परीक्षाओं की संभावित तिथियों को जारी किया गया है. बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल को आयोजित की जायेगी. इंटरव्यू की तिथि बाद में जारी की जायेगी. बीपीएससी के वार्षिक परीक्षा कैलेंडर में सिविल असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, लोअर डिविजन क्लर्क और अन्य प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां शामिल हैं. अभ्यर्थी कैलेंडर को बीपीएससी वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
फिजिक्स में असिस्टेंट प्रोफेसर का रिजल्ट 25 को होगा जारी
असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजिक्स) के 59 पदों के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट 25 मार्च को जारी किया जायेगा. इंटरव्यू 13 अप्रैल को होगा. ज्यूडिशियल मेंबर इन स्टेट कंज्यूमर के 57 पदों के लिए पीटी तीन से पांच मई को आयोजित किया जायेगा. माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए रिजल्ट 20 मार्च को जारी कर दिया गया है.
मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जून में इंटरव्यू
मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों के लिए इंटरव्यू जून 2025 में आयोजित किया जायेगा. आयुर्वेदिक कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 88 पदों, तिब्बी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 15, होम्योपैथिक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 पदों पर बहाली के लिए परीक्षा तिथि बाद में जारी की जायेगी.
एलडीसी के 26 पदों के लिए परीक्षा 20 जुलाई को
श्रम संसाधन विभाग में 50 वाइस प्रिंसिपल पद पर बहाली होगी. परीक्षा तिथि अभी जारी नहीं की गयी है. वहीं, 41 असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए पीटी 13 जुलाई को आयोजित होगा. एलडीसी के 26 पदों के लिए परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित की जायेगी. टाइपिंग टेस्ट की तिथि बाद में जारी की जायेगी. मिनरल डेवलपमेंट ऑफिसर के कुल 15 पदों पर भर्ती के लिए पीटी नौ व 10 अगस्त को आयोजित की जायेगी. असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजर्वेशन के 12 पदोंं के लिए परीक्षा सात से नौ सितंबर को आयोजित की जायेगी.
असिस्टेंट इंजीनियरिंग के 568 पदों के लिए पीटी 21 से 23 जून को
असिस्टेंट रेवेन्यू एंड अकाउंट ऑफिसर के 285 पदों के लिए पीटी 27 जुलाई को आयोजित की जायेगी. असिस्टेंट इंजीनियरिंग के 568 पदों के लिए पीटी 21 से 23 जून को आयोजित की जायेगी. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के 47 पदों के लिए परीक्षा तीन अगस्त को आयोजित की जायेगी. असिस्टेंट अर्बन वेलफेयर एंड रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के 285 पदों पर भी बहाली होगी. बीपीएससी ने इसके लिए अभी परीक्षा तिथि जारी नहीं की है. बीपीएससी ने कहा है कि इस वार्षिक कैलेंडर से अभ्यर्थियों को परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी. आयोग समय-समय पर अपडेट जारी करता रहेगा, इसलिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाये रखने की सलाह दी जाती है.
टीआरइ-4 को जिक्र नहीं:
बीपीएससी द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर में शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे चरण का कोई जिक्र नहीं किया गया है. इस कारण 2025 में टीआरइ-4 होने की उम्मीद कम गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है