Bihar Elections: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के नेता और विधान परिषद के सदस्य गुलाम गौस ईद के मौके पर सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे थे. इसे लेकर अब चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच, बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
क्या बोले अखिलेश प्रसाद सिंह
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जदयू नेता गुलाम गौस की लालू यादव से मुलाकात पर कहा, “गुलाम गौस ईद का मौका है, इसलिए गए होंगे. आप लोग बड़ी-बड़ी चीज निकालते रहते हैं.”
इसे भी पढ़ें: चिराग पासवान की ‘मां’ के साथ देवरानियों ने क्या किया, रोकर बताई आपबीती, बेटे तक पहुंची बात
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
लालू से मिलने के बाद क्या बोले थे गौस
सोमवार को एनडीए में शामिल जनता दल यूनाइटेड के विधान पार्षद गुलाम गौस राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास गए थे. उन्होंने हालांकि इस मुलाकात को राजनीति से नहीं जोड़ने की बात कही थी.
लालू यादव से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा था, “रमजान मोहब्बत, आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है. उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू यादव से मुलाकात को लेकर कहा कि हम बराबर मिलते हैं. सब से मिलते हैं. ईद आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है. होली हो या दशहरा हो, हम लोग मिलजुल कर त्योहार मनाते हैं. लालू यादव से मुलाकात हुई, ईद पर मुबारकबाद दी.”
उन्होंने आगे कहा कि हम सभी एक परिवार के हैं, सभी जेपी आंदोलन से निकले हैं. डॉ. लोहिया कहा करते थे कि राजनीति में मतभेद हो सकता है, मनभेद नहीं होना चाहिए. सभी लोग मिलते रहते हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में आग उगलेगा आसमान, इन 5 जिलों में पड़ेगी भयंकर गर्मी, ‘लू’ चलने से बढ़ेंगी मुश्किलें