संवाददाता, पटना बिहार दिवस के अवसर पर 23 मार्च को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में फिल्म अभिनय विषय पर एक दिवसीय मास्टर क्लास का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड (कला, संस्कृति और युवा विभाग, बिहार सरकार) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. इस मास्टर क्लास में प्रसिद्ध अभिनेता और अनुभवी अभिनय प्रशिक्षक हेमंत माहौर विद्यार्थियों को अभिनय की बारीकियां सिखायेंगे. कार्यक्रम की संयोजक एवं विश्वविद्यालय की अकादमिक प्रभारी डॉ मनीषा प्रकाश ने कहा कि भविष्य के अभिनेताओं और फिल्म प्रेमियों के लिए यह मास्टर क्लास एक अनमोल अवसर है जो अभिनय को गहराई से समझने और इस क्षेत्र में कैरियर बनाने में मदद करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है