Advertisement
राजीव नगर में रेलवे लाइन के किनारे मिलीं दो लाख की दवाएं
पटना : पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी का असर होना शुरू हो गया है और दवा माफिया अब गोदामों से अवैध, नकली व एक्सपायरी दवाओं को निकाल कर चुपके से सुनसान जगहों पर फेंक रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजीव नगर थाना इलाके में आया है. घुड़दौड़ रोड के समीप रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों […]
पटना : पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी का असर होना शुरू हो गया है और दवा माफिया अब गोदामों से अवैध, नकली व एक्सपायरी दवाओं को निकाल कर चुपके से सुनसान जगहों पर फेंक रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला राजीव नगर थाना इलाके में आया है. घुड़दौड़ रोड के समीप रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में फेंकी गयीं करीब दो लाख की नकली व एक्सपायरी दवाएं पुलिस ने बरामद की. इनमें एक्टजोन, सेनक्रीन, रबेपर एलएस आदि दवाइयां मिली हैं. लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और दवाओं को जब्त कर लिया. इतनी कीमती दवाओं को ऐसे ही सुनसान जगह पर फेंके जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर लगातार हो रही छापेमारी के बाद अवैध दवा माफियाओं द्वारा दवाओं को फेंक कर अपने घर व गोदाम को साफ-सुथरा किया जा रहा है.
इसके साथ ही यह भी संभावना जतायी जा रही है कि जिसने भी दवा फेंकी है, उसे इस बात का शक था कि पुलिस उसके भी घर या गोदाम तक पहुंच सकती है और वह सरगना रमेश पाठक से ही जुड़ा होगा. पुलिस यह मान कर चल रही है कि अभी कई और गोदाम शहर में हैं, जहां अवैध रूप से दवाओं का गोरखधंधा हो रहा है. सूत्रों का कहना है कि पकड़े गये दवा माफियाआें व धंधेबाजों से पुलिस को काफी जानकारी हाथ लगी है और इस मामले में कई और लोग पकड़े जा सकते हैं. इसमें कई दुकानदार भी शामिल हैं, जो दवाओं को फेंक रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement