-स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसेलिंग का शेड्यूल जारी हुआ -23 सरकारी एमबीबीएस सीटें और डीम्ड यूनिवर्सिटीज की 44 सीटें संवाददाता, पटना एमसीसी नीट यूजी काउंसेलिंग 2025 का स्ट्रे वैकेंसी राउंड के कॉलेज रिपोर्टिंग की समय सीमा 20 नवंबर को समाप्त हो गयी थी, लेकिन कई ऐसे कैंडिडेट्स थे, जो इस समय सीमा में जाकर अपनी अलॉटेड सीट को ज्वाइन नहीं कर पाये या फिर उन्होंने इस सीट को स्वेच्छा से छोड़ दिया था. इस तरह से कई एमबीबीएस सीटें खाली रह गयीं. इन खाली सीटों पर एडमिशन के लिए एमसीसी ने ऑल इंडिया कोटे का स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसेलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. एमसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस गुरुवार से शुरू हो गया. नीट में सफल स्टूडेंट्स 20 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. च्वाइस फिलिंग लॉक 20 दिसंबर शाम चार बजे हो जायेगा. 23 दिसंबर को सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित होगा व कॉलेज अलॉटेड कैंडिडेट्स को 24 से 31 दिसंबर के मध्य अपने कॉलेज में व्यक्तिगत उपस्थिति कॉलेज फीस व ऑरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ देनी होगी. इसी के साथ एमसीसी ने स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी है. इसमें गवर्नमेंट की 23 सीटों और डीम्ड यूनिवर्सिटीज की 44 कुल मिलाकर 67 एमबीबीएस सीटें इस काउंसेलिंग से भरी जानी हैं. एमसीसी द्वारा स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसेलिंग से 147 डेंटल व 51 बीएससी नर्सिंग ऑनर्स कोर्सेज की सीटें भी इसी काउंसेलिंग से भरी जायेंगी. इनकी सीट मैट्रिक्स भी एमसीसी वेबसाइट पर उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

