10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डीजल 75 पैसे व पेट्रोल 1.03 होगा महंगा

पटना :बिहारमें नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को डीजल और पेट्रोल पर वैट की दरों में क्रमश: एक प्रतिशत और डेढ़ प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दे दी. अब डीजल पर वैट की दर बढ़ कर 19प्रतिशत और पेट्रोल पर वैट की दर बढ़ कर 26प्रतिशत हो जायेगी. इससे राज्य में डीजल 75 पैसे और पेट्रोल 1.03 […]

पटना :बिहारमें नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को डीजल और पेट्रोल पर वैट की दरों में क्रमश: एक प्रतिशत और डेढ़ प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दे दी. अब डीजल पर वैट की दर बढ़ कर 19प्रतिशत और पेट्रोल पर वैट की दर बढ़ कर 26प्रतिशत हो जायेगी. इससे राज्य में डीजल 75 पैसे और पेट्रोल 1.03 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जायेगा. इस वृद्धि से सालाना करीब 269 करोड़ राजस्व की प्राप्ति होगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद प्रधान सचिव ब्रजेश महरोत्रा ने बताया कि डीजल और पेट्रोल पर वैट बढ़ाने का निर्णय पड़ोसी राज्यों में लागू वैट की दरों पर विचार के बाद लिया गया है. उन्होंनेबताया कि वर्तमान में डीजल पर वैट दर झारखंड में 22प्रतिशत अथवा 8.37 रुपये प्रति लीटर (जो भी अधिक हो), पश्चिम बंगाल में 17प्रतिशत अथवा 7.7 रुपये प्रति लीटर (जो भी अधिक हो) और यूपी में 7.48प्रतिशत अथवा 9.48 प्रति लीटर (जो भी अधिक हो) है.

पड़ोसी राज्यों में कीमतें
राज्य डीजल पेट्रोल

बिहार 56.06 64.16
झारखंड 54.54 64.04
यूपी 54.06 65.14
प. बंगाल 54.57 64.47
(रुपये प्रति लीटर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें