14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की बेटी तेजस्विनी ने लांच की देश की पहली ऑनलाइन स्पोर्ट्स लॉ मैगजीन प्लायर्ड

रविशंकर उपाध्याय, पटना :अब बिहार की बेटी देश और दुनिया को खेल का कानूनी पहलू समझायेगी. पूर्णिया की तेजस्विनी रंजन ने देश की पहली ऑनलाइन स्पोर्ट्स लॉ मैगजीन प्लायर्ड लांच की है. अंग्रेजी में उपलब्ध अपने तरह की यह पहली मैगजीन आपको खेल की दुनिया में हो रहे कानूनी अपडेट्स से रू-ब-रू करायेगी. मसलन बीसीसीआइ […]

रविशंकर उपाध्याय,

पटना :अब बिहार की बेटी देश और दुनिया को खेल का कानूनी पहलू समझायेगी. पूर्णिया की तेजस्विनी रंजन ने देश की पहली ऑनलाइन स्पोर्ट्स लॉ मैगजीन प्लायर्ड लांच की है. अंग्रेजी में उपलब्ध अपने तरह की यह पहली मैगजीन आपको खेल की दुनिया में हो रहे कानूनी अपडेट्स से रू-ब-रू करायेगी.

मसलन बीसीसीआइ को लेकर लोढा कमेटी की रिपोर्ट क्या कहती है, वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने खेल में क्या नये नियम बनाये हैं और एंटी डोपिंग नियमों में फीफा के बदलाव का यूरो कप पर क्या कानूनी असर पड़ेगा आदि की जानकारी इस ऑनलाइन मैगजीन में मिलेगी. अभी यह मैगजीन स्मैशवर्ड डॉट कॉम पर फ्री उपलब्ध है. इसे कोई भी पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर पढ़ सकता है. प्लायर्ड दो-तीन दिनों में किंडल पर भी उपलब्ध कराया जायेगा. किडल दुनिया का सबसे बड़ा हैंड हेल्ड इलेक्ट्राॅनिक बुक स्टोर है.

कानून के साथ जुड़ा खेल का प्यार

चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही तेजस्विनी मूल रूप से इस्लामपुर, नालंदा की रहनेवाली हैं. अभी उनका परिवार पूर्णिया में रहता है. तेजस्विनी ने कानून के साथ अपने खेल के बेइंतहार प्यार को साथ जोड़ा और वैलेंटाइन डे के दिन ही इस मैगजीन को लांच किया है. इस मैगजीन के एडिटोरियल बोर्ड में उन्हीं के बैचमेट गौरव मिश्रा भी हैं, जो लखनऊ के रहनेवाले हैं. तेजस्विनी कहती हैं कि खेल के प्रति अपने प्यार को जताने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता था. इस कारण हमने इस दिन को लांचिंग के लिए चुना.

बनायी खेल और कानूनी विशेषज्ञों की टीम

मैगजीन में कानूनी पेचीदगियों को आसानी से समझाने के लिए उन्होंने खेल से प्यार करनेवाले ऐसे लेखकों की टीम बनायी है जो कानूनी शिक्षा भी ग्रहण कर रहे हैं या फिर शिक्षा प्रदान कर रहे हैं.

इस टीम में तेलंगना विवि के फैकल्टी अभिजीत एंड्रयूज, पंजाब यूनिवर्सिटी के गुजरोत खुराना, विशाखापत्तनम विवि के नरेश पुजारी और चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के उज्ज्वल सिंह शामिल हैं. पहले इश्यू में महीने भर की खेल की गतिविधियां, बीसीसीआइ में हो रहे उठापटक, वाडा की रिपोर्ट, यूरो कप और फीफा के एंटी डोपिंग नियमों में बदलाव सहित कई पहलुओं की जानकारी दी गयी है. मैगजीन कीप काम एंड प्ले लाइक ए लॉयर के टैगलाइन के साथ हर महीने जारी होगी.

संदेश साफ है, शांत रहो और एक कानूनविद की तरह खेलते रहो

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel