13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव : राहुल गांधी की आज तीन सभाएं, कल आयेंगे पीएम मोदी

पटना : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बुधवार को तीन चुनाव सभाएं करेंगे. राहुल गांधी आज बछवाड़ा, बरबीघा व चेनारी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इन तीनों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी खड़े हैं. पार्टी ने बछवाड़ा से रामदेव राय, बरबीघा से सुदर्शन व चेनारी से मंगल राम को उतारा है. वहीं, अभिनेता एवं […]

पटना : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बुधवार को तीन चुनाव सभाएं करेंगे. राहुल गांधी आज बछवाड़ा, बरबीघा व चेनारी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इन तीनों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी खड़े हैं. पार्टी ने बछवाड़ा से रामदेव राय, बरबीघा से सुदर्शन व चेनारी से मंगल राम को उतारा है. वहीं, अभिनेता एवं कांग्रेस नेता राजबब्बर आठ अक्तूबर को बिहार आयेंगे और पूरे प्रदेश में वे आठ सभाओं को संबोधित करेंगे. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के बेगूसराय में चार चुनावी सभाएं करेंगे.

तीन दिनों में राहुल की नौ सभाएं
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ हरखु झा ने बताया कि सभी सभाओं में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी भी रहेंगे. उन्होंने बताया कि पूरे चुनाव के दौरान राहुल गांधी की तीन दिनों में नौ सभाएं होंगी. 26 अक्तूबर को वे वाल्मीकिनगर, रीगा में सभाएं करेंगे. 30 अक्तूबर को सीमांचल क्षेत्र में उनकी तीन चुनावी सभाएं होंगी. पार्टी की ओर से राहुल गांधी का 12 अक्तूबर को भी कार्यक्रम कराने का आग्रह किया गया है. पार्टी की ओर से औरंगाबाद, तरारी व अररिया में सभाओं का प्रस्ताव भेजा गया है.

आठ को आयेंगे अभिनेता राजबब्बर
अभिनेता एवं कांग्रेस नेता राजबब्बर आठ अक्तूबर को बिहार आयेंगे. पूरे प्रदेश में वे आठ सभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी सभाएं आठ के बाद नौ, 11, 15, 28, 29, 30 व 31 अक्तूबर को होंगी. नौ अक्तूबर को सचिन पायलट की चार सभाएं होंगी. वे गोविंदपुर, बेगूसराय, बरबीघा व सिंकदरा में सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा 11 व 15 अक्तूबर को भी उनकी सभाएं होंगी.

पीएम नरेंद्र मोदी की आठ को बेगूसराय में चुनाव सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया व सासाराम में 9 अक्टुबर को चुनावी सभा होगी. 8 अक्टुबर को उनकी चार चुनावी सभा है. 8 अक्टुबर को उनका रात्रि विश्रम पटना में होने की संभावना है. भाजपाध्यक्ष अमित शाह मंगलवार की शाम दिल्ली के लिये रवाना हो गये. बुधवार को उनका शेखपुरा, सूर्यगढ़ा परबत्ता व सरायरंजन में कार्यक्र म है.

राम विलास व नंद किशोर की तीन संयुक्त चुनाव सभाएं
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान और विधान सभा प्रति पक्ष के नेता नंदिकशोर यादव संयुक्त रूप से तीन सभाओं को संबोधित करेंग. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी ने बताया कि पासवान और यादव 11.50 कटोरिया विधान सभा के मनियारपुर बाकी, दो बजे बेलहर विधान सभा के फुल्ली डुमर हाई स्कूल मैदान में और तीन बजे गोविंदपुर विधान सभा के गोविंदपुर हाई स्कूल में चूनावी रैली को संबोधित करेगें. वहीं चिराग पासवान नाथनगर, चकाई और कहलगांव में सभाओं को संबोधित करेंगे.

आज बिहार आयेंगे सीताराम येचुरी, चुनाव पर करेंगे चर्चा
माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी बुधवार को बिहार आ रहे है. वे कल पाटी पदाधिकारियों के साथ सूबे में चुनाव की स्थिति पर चर्चा करेंगे. सीपीएम के प्रवक्ता मनोज कुमार ने बताया कि वे कल उजियारपुर और विभूतिपुर में वाम ब्लॉक के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को भी संबोघित करेंगे. माकपा ने दोनों क्षेत्रों में उनकी सभा को सफल बनाने के लिये पूरी ताकत लगा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें