पटना : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लालू पूरी तरह हताशा के शिकार हैं इसीलिए ऐसी बातें करते हैं. साथ ही रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कॉल ड्रॉप की समस्या को लेकर उनकी सरकार चिंतित है और उसे बहुत जल्द दूर कर लिया जाएगा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस समस्या से निजात पाने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले चार-पांच महीने के प्रयास के बाद स्थिति सुधरने के रास्ते पर है और जल्द ही सुधरेंगी.
रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि लालू जी के कंधे पर बैठकर नीतीश काम करने और विकास की बात करते हैं. इससे बड़ा व्यंग्य नहीं हो सकता. गौरतलब हो कि लालू ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बयान दिया था वहीं आज जदयू नेता और राज्यसभा सांसद पवन वर्मा ने रविशंकर प्रसाद को कॉल ड्रॉप प्रसाद का नाम दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी जारी है.

