10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने स्वाभिमान रैली में कहा, स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव चाहिए

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने स्वाभिमान रैली में नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा. जब लालू को मंच पर भाषण देने के लिए बुलाया गया तो लालू लालू के नारे से गूंज उठा उन्होंने मंच पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अपने समधि शिवपाल यादव और अपनी पत्नी […]

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने स्वाभिमान रैली में नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा. जब लालू को मंच पर भाषण देने के लिए बुलाया गया तो लालू लालू के नारे से गूंज उठा उन्होंने मंच पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अपने समधि शिवपाल यादव और अपनी पत्नी को बेगम लालू प्रसाद यादव के नाम से संबोधित किया थो मंच ठहाकों से गूंज उठा. लालू ने इसके बाद नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. गया में जब मोदी आये थे तो उनके पुरखे इंतजार कर रहे थे कि वो पिंड देकर जायेंगे लेकिन नया पिंडा पार के चले गये.

नीतीश कुमार ने बहुत बहादुरी दिखायी. अनंत सिंह पर कार्रवाई करने पर एक नेता ने धमकी दी कि अगर उन पर नीतीश ने उन पर कार्रवाई की तो छाती तोड़ देंगे. मैंने उनसे कहा कि यह 90 से पहले का बिहार नहीं है यह आज का बिहार है. नरेंद्र मोदी झगड़ा कराना चाहते हैं मैं उनके विचार को जानता हूं यह जंगल राज पार्ट 2 नहीं मंडल राज पार्ट 2 है. लालू यादव ने कहा, यहां सोना चांदी सस्ता औऱ प्याज और दाल महंगा हो रहा है.

लालू ने कहा, दो पिछड़े लोगों का बेटा अब एक हो गया. नीतीश को जिस दिन से समर्थन किया उसी दिन से शुशील मोदी कहते हैं जब से लालू यादव आये हैं कानून व्यवस्था खराब हो गया है. हमने नरेंद्र मोदी सरकार से मांग की कि जातिगत जनगणना जारी करें. आकड़ों के अनुसार हर तीसरा परिवार भूमिहिन है वह कौन से जात है उसकी जाति बतायें. हर छठा परिवार भीख मांगता है उसकी जाति क्या है. 51 प्रतिशत परिवार दिहाड़ी मजदूर है. उसकी जाति क्यों नहीं बताते लालू यहीं तो पूछ रहा है. 75 प्रतिशत परिवार के पास पांच हजार की भी आमदनी भी नहीं है वह कौन लोग है किनकी जाति है. हम जिस वक्त सरकार में थे उस वक्त प्याज का दाम बढ़ गया तो भाजपा वाले माला पहन के घुमते थे प्याज का. अब प्याज का 80 रूपये किलो कर दिया.

यह रामदेव और अन्ना हजारे जैसे लोगों ने कालाधन पर कांग्रेस का नाक में दम कर दिया था. रामलीला मैदान में योगासन करने गये थे कालाधन पर लेकिन वहां कूदासन कर दिया. लड़की का कपड़ा पहन कर भागे. कालाधन में मेरा नाम भी शामिल कर दिया कहा कि मेरा भी बहुत पैसा है. भाजपा वालों ने वादा किया था खाते में पैसा जाम करेंगे. बिहार गरीब जरूर है बेवकुफ नहीं.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कह दिया कि यह चुनावी जुमला था. देश में महंगाई बढ़ रही है और वो योगासन करा रहे हैं. वही राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना आये तो लिफ्ट में फंसे आधा घंटा करो योगासन. वो लोग कहते हैं यादवों को फोड़ो यादव फूटे वाला है. यादव को भैंस नहीं पटक सही तो मोदी पटकेंगे. अमित शाह को लेकर सरकार ने दोबारा क्यो अपील नहीं की. यहां के अधिकारियों ने मुझसे कहा कि हम पर दबाव है कि लालू को जेल भेजो. सुशील कुमार मोदी तो मेरा सेकेट्री थी. नीतीश के शासन काल में सुशील मोदी स्टेपनी था.

लालू ने कहा, भाजपा वाले कहते थे कि नीतीश को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लालू नहीं मानेंगे हम तो मान गये अब भाजपा वाले बताये कि उनका कौन है उनके वंश में कोई है कि नहीं. कल एक भाजपा नेता ने कहा रैली फेल हो गयी अरे रैली तो कल हुई ही हीं पहले ही घोषणा कर दिया. ये लोग स्मार्ट सिटी का सपना दिखा रहे हैं हमें स्मार्ट गांव चाहिए. अभी कुछ देर पहले मंच के पीछे किसी ने कहा कि ऊ ट्वीट किये है कि यह स्वाभिमान नहीं अपमान रैली है. भाजपा भारत जलाओ पार्टी है. रैली में जितने लोग गांधी मैदान में है उससे ज्यादा लोग सड़क पर है. भाजपा मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं. मंडल और कमंडल के नारे लग रहे है. यह वही राज्य है जहां मुसहर के बेटा को भी मुख्यमंत्री बनाया. लड़ाई जीते हुए लेकिन हमें चौकान्ना रहना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें