पटना: कांग्रेसअध्यक्ष सोनिया गांधी ने पटना के गांधी मैदान में आज स्वाभिमान रैली को संबोधित किया. यहां से सोनिया ने नरेंद्र मोदी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. सोनिया ने कहा, बिहार के विकास में कांग्रेस का भी योगदान है. हमने केंद्र में रहकर कई योजनाओं को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कांग्रेस ने हमेशा बिहार के लोगों को सम्मान किया है. लेकिन कुछ लोग हमेशा बिहार को नीचा दिखाते हैं. इस प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने में कांग्रेस का भी हाथ है.
बिहार के विकास में कांग्रेस की भी भूमिका
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, हमने बिहार में नीतीश के नेतृत्व में कई योजनाओं का भी आगे बढ़ाया जिससे बिहार आगे बढ़ा.सोनिया गांधी ने कहा मैं स्वाभिमान की लड़ाई को मजबूत धार देने आयी हूं. यह सत्य अहिंसा और ज्ञान देने वाली धरती है. यहां भगवान बुद्ध, चाणक्य जैसे देशभक्त, वीरों की धरती है. यह उनकी धरती है जिन्होंने स्वभाभिमान के लिए लड़ाई लड़ी. इस रैली में भारी संख्या में आये लोगों ने साबित कर दिया है कि वह अपने स्वाभिमान की रक्षा किसी भी कीमत पर करते हैं. बिहार को उसका हक मिलना चाहिए इसे और आर्थिक सहयोग की जरूरत है.
मोदी सरकार ने शो बाजी के अलावा क्या किया
स्वाभिमान रैली के मंच से सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अबतक शो बाजीके अलावा किया क्या है. उनका एक चौथाई वक्त खत्म हो गया. उन्होंने वादा किया था कि बेरोजगारों को नौकरी देंगे लेकिन नहीं दी.
लैंड बिल पर सरकार हमारे विरोध के कारण झुक गयी
सोनिया ने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया उन्होंने कहा, किसानों की जमीन छिनकर चंद लोगों को देना चाहती है. देश में किसानों की रक्षा के लिए हमने लड़ाई लड़ी और लैंड बिल पर सरकार को झुकना पड़ा.नरेंद्र मोदी सरकार से लोगों का विश्वास उठ चुका है. उनकी नीतियों की वजह से अर्थव्यवस्था डगमगा रही है. महंगाई बढ़ रही है रूपये की कीमत गिर रही है. आपको मैं यह याद दिलाना चाहती हूं कुछ सालों से पहले भाजपा के नेता ने कहा था कि उधर रूपये की कीमत गिरी तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री ने अपनी गरिमा खोयी क्या उनकी गरिमा अब बची है.
कहां गया प्रधानमंत्री का 56 इंच का सीना
नरेंद्र मोदी सत्ता में आने से पहले पाकिस्तान को चुनौती देते थे लेकिन सत्ता में आने के बाद से ही पाकिस्तान आंख दिखा रहा है. आपको सोचना पड़ेगा कि जिन्होंने अपना 56 इंच का सीना दिखाकर देश की जनता से झुठा वादा किया क्या आप उस पर विश्वास करेंगे. भाजपा के झूठे वादे और उनकी सांप्रदायिकता सोच के खिलाफ इकट्ठा हुए हैं. एक जैसे समाजिक सोच के कारण हम एक है. हम मिलकर भाजपा का डटकर मुकाबला करेंगे. हमारा गंठबंधन सेक्यूलर मुल्यों पर विश्वास रखता है. विकास की राजनीति पर चलने का संकल्प करता है. हमने इस बात की हमेशा वकालत की है कि जो लोग पहले से पिछड़े हैं उन्हें बराबर में लाना चाहिए. मुझे पूरा विश्वास है कि आप हमारे साथ है.
सोनिया गांधी का जोरदार हुआ स्वागत
सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे. फूलों की एक बड़ी माला से सोनिया गांधी का स्वागत किया गया. सोनिया गांधी को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से चरखा भेंट किया गया. सोनिया के अलावा नीतीश, शरद यादव को भी चरखा भेंट किया गया सोनिया के मंच पर पहुंचते ही नीतीशकुमार ने उनका स्वागत किया और उन्हें कार्यक्रम की जानकारी दी.पटना एयरपोर्ट पर भी कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी का जोरदार स्वागत किया.
एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ नजर आयी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा राजद और जदयू के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. सोनिया पटना एयरपोर्ट से रैली स्थल के लिए रवाना हो गयी. सोनिया गांधी की गाड़ी फूलों से लदी थी. सड़क के दोनों किनारे पर लोग खड़े थे. सोनिया गांधी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
एयरपोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. एयरपोर्ट पर एसपीजी के जवान तैनात है. सोनिया के इस रैली में शामिल होने से स्वाभिमान रैली को और बल मिलेगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने साफ कर दिया था कि इस रैली मे सोनिया गांधी के शामिल होने से कार्यकर्ताओं का उत्साह काफी बढ़ेगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस गंठबंधन के साथ अपनी खोई हुई ताकत हासिल करना चाहती है.

