14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च शिक्षा : झारखंड और उत्तर प्रदेश से भी पीछे है बिहार, 18-23 साल तक की एक लाख आबादी पर सूबे में सात कॉलेज

पटना : बिहार में उच्च शिक्षा में अभी आधारभूत संरचना का अभाव बना हुआ है. हालांकि, विद्यार्थियों की संख्या अधिक हैं. यह बात और है कि उन विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए समुचित संख्या में उच्च शैक्षणिक संस्थान नहीं हैं. यही वजह है कि राज्य की युवा पीढ़ी को पढ़ाने के लिए प्रदेश की पूंजी […]

पटना : बिहार में उच्च शिक्षा में अभी आधारभूत संरचना का अभाव बना हुआ है. हालांकि, विद्यार्थियों की संख्या अधिक हैं. यह बात और है कि उन विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए समुचित संख्या में उच्च शैक्षणिक संस्थान नहीं हैं. यही वजह है कि राज्य की युवा पीढ़ी को पढ़ाने के लिए प्रदेश की पूंजी का एक बड़ा हिस्सा बिहार के बाहर खर्च हो रही है.
कमोबेश इस तथ्य की पुष्टि हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से प्रकाशित ‘ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन 2018-19’ की रिपोर्ट कर रही है. बिहार में 18 से 23 साल की प्रति एक लाख आबादी पर केवल सात कॉलेज हैं. पड़ोसी राज्य झारखंड में इसी आबादी के अनुपात में केवल आठ कॉलेज हैं. ये दोनों राज्य अंतिम दोनों पायदान पर हैं. दोनों पड़ोसी राज्य बड़े राज्यों में सबसे नीचे हैं. वहीं, पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में प्रति लाख आबादी पर 28 कॉलेज हैं.
ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन की रिपोर्ट
उच्च शिक्षा में शीर्ष पांच राज्यों की स्थिति
राज्य कुल कॉलेज कॉलेज प्रति लाख आबादी
– कर्नाटक 3670 53
– तेलंगाना 1988 50
– आंध्र प्रदेश 2678 49
– हिमाचल प्रदेश 336 47
– केरल 1348 45
रोजगारपरक विषयों की पढ़ाई का अभाव : बिहार में उच्च शिक्षा के सर्वाधिक रोजगार देने वाले विषयों की पढ़ाई के लिए समुचित कॉलेज नहीं हैं. उदाहरण के लिए मैनेजमेंट, साइंस और कम्प्यूटर एप्लीकेशन की पढ़ाई के लिए केवल दो-दो कॉलेज या शिक्षण संस्थान नहीं हैं. कॉमर्स के लिए केवल एक इंस्टीट्यूट है. जबकि, विकसित राज्यों गुजरात में कॉमर्स व कंप्यूटर एप्लीकेशन के 89, साइंस के 103, इंजीनियरिंग के 208 कॉलेज हैं.
बिहार में सामान्य 528 कॉलेजों के अलावा विशेष काॅलेजों की संख्या
विषय कॉलेज
एग्रीकल्चर कॉलेज6
कॉलेज ऑफ आर्ट4
काॅमर्स 1
कम्प्यूटर
एप्लीकेशन2
एजुकेशन टीचर171
इंजीनियरिंग
एंड टेक्नोलॉजी32
फाइन आर्ट1
होम साइंस1
लॉ कॉलेज17
मैनेजमेंट2
विषय कॉलेज
मेडिकल एलोपेथी9
मेडिकल आयुर्वेद1
मेडिकल डेंटल2
मेडिकल
होमियोपैथी1
मेडिकल अन्य3
नर्सिंग5
पैरा मेडिकल1
फार्मेसी2
संस्कृत47
वेटनरी1
अन्य3
वे विषय या विशेष शिक्षा जिनके कॉलेज व इंस्टीट्यूट अभी बिहार में नहीं
– फिजिकल,स्पोर्ट व योगा – सामाजिक कार्य – साइंस – फिजियोथेरेपी – ऑरिएंटल लर्निंग – होटल टूरिज्म एंड मैनेजमेंट – जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन – आर्किटेक्चर – फिशरीज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें