Advertisement
पटना : पांच एनएच की मरम्मत का नये साल में शुरू होगा काम
पटना : राज्य की पांच एनएच की मरम्मत का काम नये साल में शुरू होगा. इनमें दरभंगा-बहेड़ी-रोसड़ा एनएच 527 इ, बक्सर-चौसा-मोहनिया एनएच 319 ए, साहरघाट-रहिका एनएच 227 जे, ओम गांव-बासोपट्टी-कलुआही एनएच 227 एल, झंझारपुर-भेजा-परसरमा एनएच 527 ए और बनगांव से महिषी एनएच 327 शामिल हैं. इन सड़कों की जिम्मेदारी पहले नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया […]
पटना : राज्य की पांच एनएच की मरम्मत का काम नये साल में शुरू होगा. इनमें दरभंगा-बहेड़ी-रोसड़ा एनएच 527 इ, बक्सर-चौसा-मोहनिया एनएच 319 ए, साहरघाट-रहिका एनएच 227 जे, ओम गांव-बासोपट्टी-कलुआही एनएच 227 एल, झंझारपुर-भेजा-परसरमा एनएच 527 ए और बनगांव से महिषी एनएच 327 शामिल हैं.
इन सड़कों की जिम्मेदारी पहले नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) के पास थी, लेकिन अब यह जिम्मेदारी पथ निर्माण विभाग को सौंप दी गयी है. सभी पांच सड़कों की डीपीआर बनकर तैयार है. केंद्र सरकार से वित्तीय स्वीकृति मिलते ही मरम्मत की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इनमें से अधिकतर सड़कें नये धार्मिक सर्किट का हिस्सा हैं.राज्य में करीब 160 किमी लंबा धार्मिक सर्किट विकसित करने का काम वर्ष 2018 में शुरू हुआ था.
पथ निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि सभी पांच सड़कों की टू लेन पक्का सोल्डर के साथ मरम्मत की जायेगी.पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : सूत्रों का कहना है कि मिथिलांचल इलाके में नया धार्मिक सर्किट विकसित करने का मकसद इस इलाके में पर्यटन को बढ़ावा देना है. इस सर्किट पर आवाजाही शुरू होने से इस क्षेत्र के लोगों को रोजी-रोजगार मे बढ़ोतरी होगी साथ ही आर्थिक लाभ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement