Advertisement
पटना सिटी : नाले में मिला लापता युवक का शव, तोड़फोड़ और आगजनी
पटना सिटी : आलमगंज थाना के अरफाबाद मुसहरी नहर नाला से रविवार को दो दिनों से लापता 20 वर्षीय रवि कुमार का शव बरामद किया है. शव मिलने के उपरांत परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित परिजनों ने मृतक के दोस्त जगलाल चौधरी की जमकर पिटाई की और स्कूटी में जला दिया. इसके साथ ही […]
पटना सिटी : आलमगंज थाना के अरफाबाद मुसहरी नहर नाला से रविवार को दो दिनों से लापता 20 वर्षीय रवि कुमार का शव बरामद किया है. शव मिलने के उपरांत परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित परिजनों ने मृतक के दोस्त जगलाल चौधरी की जमकर पिटाई की और स्कूटी में जला दिया.
इसके साथ ही अगजनी कर सड़क जाम कर हंगामा शुरु कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने भीड़ से आरोपी को निकाला और उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पुलिस अभिरक्षा में उपचार चल रहा है. इधर घटना स्थल पर दूसरे थाना की पुलिस के साथ एएसपी मनीष कुमार भी पहुंचे और समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा.
दो दिनों से था लापता : अरफाबाद कॉलोनी झोपड़पट्टी निवासी राजू ने बताया कि एक नवंबर को कुछ लोग रवि को घर से बुलाकर ले गये. इसके बाद से वो लापता था. इसी बीच अपने स्तर से उसकी खोजबीन की जा रही थी, पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी थी. इसी बीच रविवार की सुबह में उसका शव नाला में मिला. पिता ने संभावना जताया है कि बेटे रवि की हत्या कर शव को छुपाने की नीयत से नाले में फेंका गया है.
पुलिस को जब शव मिलने की सूचना मिली, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाला से निकाला, जिसमें शरीर पर चोट के निशान व सिर में गंभीर जख्म व चोट के निशान मिले. ऐसे में संभावना है कि आरोपियों ने पहले रवि की पिटाई की. इसके बाद हत्या कर शव को नाला में फेंक दिया. परिजनों का कहना है कि सिर के पास मिले जख्म से संभावना है कि गोली मारी गयी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह स्पष्ट होगी, अभी मामले में जांच पड़ताल चल रही है.
शव मिलते ही फूटा गुस्सा, लोगों का हंगामा
रविवार की सुबह नाले से शव मिलने के बाद परिजनों व स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने सबसे पहले झोपड़ी में रहने वाले जगलाल को पकड़ उसकी पिटाई करते हुए झोपड़ी के अंदर आ गये और सामनों को फेंकने लगे. इसी बीच में कुछ लोगों ने उसकी स्कूटी को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची आलमगंज थाना पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देख दूसरे थानों की मोबाइल बुलाया.
इसके बाद एएसपी मनीष कुमार पहुंचे और समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. दूसरी ओर पिटाई से जख्मी जगलाल का कहना है कि वो गुड़ की मंडी के पास खड़ा था, इसी बीच में रवि के परिजनों ने हमला कर दिया. आलमगंज थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता ने बताया कि मृतक के पिता राजू के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
पिटाई से जख्मी आरोपी जगलाल को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में उपचार कराया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. हत्या में सुमन कुमार व कूल्लू पासवान को भी आरोपित किया गया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. आरोपी मृतक के दोस्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement