Advertisement
पटना : उच्च स्तरीय कमेटी करेगी बिहार म्यूजियम मामले की जांच
पटना : बिहार म्यूजियम मामले की जांच कला संस्कृति विभाग की उच्च स्तरीय कमेटी करेगी. सोमवार को इसका गठन होने की संभावना है. चार-पांच दिनों से डेंगू की आशंका के कारण कला संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव रवि मनुभाई परमार छुट्टी पर थे. सोमवार को उनके छुट्टी से वापस लौटने की संभावना है. बिहार म्यूजियम […]
पटना : बिहार म्यूजियम मामले की जांच कला संस्कृति विभाग की उच्च स्तरीय कमेटी करेगी. सोमवार को इसका गठन होने की संभावना है.
चार-पांच दिनों से डेंगू की आशंका के कारण कला संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव रवि मनुभाई परमार छुट्टी पर थे. सोमवार को उनके छुट्टी से वापस लौटने की संभावना है. बिहार म्यूजियम मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है.
लिहाजा प्रधान सचिव की पहली प्राथमिकता मामले में वरीय पदाधिकारियों की जांच समिति गठित करने की होगी ताकि जांच शुरू हो सके. सोमवार को जांच समिति का गठन हो जायेगा तो मंगलवार को शासी निकाय की अनुमति लेकर समिति मामले की जांच शुरू कर देगी. विदित हो कि बिहार म्यूजियम के निदेशक मो. युसूफ ने आरोप लगाया है कि बिहार म्यूजियम में एक टिकट बुक के तीन सेट छपवा कर तीन से पांच करोड़ रुपये तक का गबन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement