Advertisement
पटना:मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी होने से ट्रेन परिचालन बाधित
पटना/खगौल : बुधवार की सुबह पांच बजे दानापुर स्टेशन के पश्चिमी छोर स्थित यार्ड में मालगाड़ी का दो डिब्बे बेपटरी हो गये. दो डिब्बे बेपटरी होने से डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. ट्रेन के बेपटरी होने की सूचना दानापुर रेलमंडल के कंट्रोल रूम को दी गयी. सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी […]
पटना/खगौल : बुधवार की सुबह पांच बजे दानापुर स्टेशन के पश्चिमी छोर स्थित यार्ड में मालगाड़ी का दो डिब्बे बेपटरी हो गये. दो डिब्बे बेपटरी होने से डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. ट्रेन के बेपटरी होने की सूचना दानापुर रेलमंडल के कंट्रोल रूम को दी गयी. सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और डाउन लाइन से डिब्बा हटाने व लाइन को रिस्टोर में जुट गये. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यार्ड में दुर्घटना हुई है. इससे नहीं कोई जान-माल की क्षति हुई है और नहीं लंबे समय तक ट्रेन परिचालन बाधित रहा. आधे घंटे के भीतर रेल परिचालन बहाल कर दिया गया.
घटना के बाद जगह-जगह रोक दी गयी ट्रेनें : खगौल यार्ड के डाउन लाइन पर जिस समय दुर्घटना हुई. उसी समय राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन आधे-एक घंटा के अंतराल पर पटना जंक्शन पहुंचने वाली थी. लेकिन, दुर्घटना होते ही इन ट्रेनों को नेऊरा से लेकर बिहटा होम सिग्नल व स्टेशन पर रोक दिया गया.
2:15 घंटे की देरी से पहुंची राजधानी एक्स.
दुर्घटना के तुरंत बाद राजधानी एक्सप्रेस पहुंचने वाली थी. लेकिन, राजधानी एक्सप्रेस को नेऊरा स्टेशन के होम सिग्नल पर रोक दिया गया. इससे पटना जंक्शन 2:15 घंटे की देरी से पहुंची. इसके साथ ही संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को बिहटा, आरा व बक्सर में रोक दिया गया. इससे पटना जंक्शन पहुंचने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 3:28 घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस 3:50 घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस 2:25 घंटे, संघमित्रा एक्सप्रेस 2:25 घंटे और मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 2:11 घंटे की देरी से पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement