10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : रामनवमी से मुफ्त होगा 22 वर्ष तक के लोगों का कैंसर का इलाज

फुलवारीशरीफ : महावीर कैंसर संस्थान के संस्थापक एवं महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि आगामी रामनवमी से 22 वर्ष तक के युवक-युवतियों का महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर का मुफ्त इलाज होगा. शनिवार को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय और महावीर कैंसर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हेल्थ अवेयरनेस (वोमेन […]

फुलवारीशरीफ : महावीर कैंसर संस्थान के संस्थापक एवं महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि आगामी रामनवमी से 22 वर्ष तक के युवक-युवतियों का महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर का मुफ्त इलाज होगा.
शनिवार को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय और महावीर कैंसर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हेल्थ अवेयरनेस (वोमेन एंड चाइल्ड डीजीजेज एंड कैंसर) एंड मेडिकल इंस्ट्रूमेशन विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में उद्घाटन भाषण में घोषणा की. स्वागत भाषण करते हुए महावीर कैंसर संस्थान के निदेशक डाॅ विश्वजीत संयाल ने जागरूकता कैंसर से ही नहीं बल्कि किसी भी बीमारी से बचने का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है.
कार्यशाला को आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के उप-कुलसचिव डाॅ कुमारी अंजना ने इस प्रकार के कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. कार्यशाला में डाॅ विनीता त्रिवेदी ने तंबाकू एवं तंबाकू से संबंधित कैंसर, डाॅ ऋचा चौहान ने उपकरण एवं कैंसर चिकित्सा, डाॅ ऋता रानी ने स्तन कैंसर, डाॅ मीना सामंत ने यंग वोमेन और स्त्री रोग का स्वास्थ्य पर असर, डाॅ राकेश कुमार सिंह ने भारतीय परिदृश्य में बच्चों में रोग विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला. वहीं एसीएनएन के इंचार्ज प्रोफेसर डाॅ राकेश कुमार सिंह ने मेडिकल चिकित्सा विशेषकर कैंसर चिकित्सा में नैनो टेक्नोलाॅजी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. कार्यशाला में प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी था जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
अंत में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के विभिन्न अभियंत्रण महाविद्यालयों से पधारे 300 छात्रों को आठ समूहों में बांटकर अस्पताल के विभिन्न उपकरणों को दिखाया गया. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के जनसंपर्क पदाधिकारी एवं प्रीवेंटिव आॅन्कोलाॅजी के प्रमुख मगनदेव नारायण सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें