Advertisement
पटना : 400 ड्राइवरों में से सिर्फ 40 ने भरा इ-चालान का पैसा
सीसीटीवी रूम से काटा था चालान पटना : मार्च 2019 में ट्रैफिक पुलिस के सीसीटीवी कंट्रोल रूम द्वारा 400 वाहन चालकों पर इ-चालान काटा गया, पर उनमें से पैसा केवल 40 वाहन चालकों ने जमा किया. 2,40,000 की समग्र राशि का इ-चालान काटा गया था, लेकिन 24000 रुपये ही ट्रैफिक पुलिस के पास जमा हुए. […]
सीसीटीवी रूम से काटा था चालान
पटना : मार्च 2019 में ट्रैफिक पुलिस के सीसीटीवी कंट्रोल रूम द्वारा 400 वाहन चालकों पर इ-चालान काटा गया, पर उनमें से पैसा केवल 40 वाहन चालकों ने जमा किया. 2,40,000 की समग्र राशि का इ-चालान काटा गया था, लेकिन 24000 रुपये ही ट्रैफिक पुलिस के पास जमा हुए. ऐसा नहीं कि केवल एक माह में चालान वसूली की इतनी दयनीय हालत दिखी है बल्कि लगातार इसकी बुरी स्थिति ही बनी रही है.
कारगर नहीं होने से नहीं दिख रहा असर : 28 अप्रैल, 2018 को परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त प्रयास से कैमरे से यातायात नियमों के पालन की निगरानी करने और उनके उल्लंघन पर इ-चालान काटने की व्यवस्था की शुरुआत की गयी.
इसके लिए शहर के 39 प्रमुख चौराहों पर पैन टिल्ट जूम कैमरा लगाया गया और एक विशेष ट्रैफिक कंट्रोल रूम बनाया गया, जहां बैठे ट्रैफिक पुलिस के जवान हर दिन आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखते हैं. उल्लंघन होते ही चालक पर जुर्माना ठोक देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement