Advertisement
पटना : पुरुषोत्तम हत्याकांड में पांच लोग हिरासत में
पटना : पुरुषोत्तम हत्याकांड में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है, लेकिन घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पकड़े गये लोगों की क्या भूमिका है, वह हत्या में शामिल है या नहीं, इसकी जांच की […]
पटना : पुरुषोत्तम हत्याकांड में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है, लेकिन घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पकड़े गये लोगों की क्या भूमिका है, वह हत्या में शामिल है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. सबसे अहम बात यह है कि हत्या के इतने दिनों बाद भी यह साफ नहीं हो पाया है कि हत्या क्यों की गयी है.
लूट के लिए हत्या किये जाने की बात एक शक मात्र है. इसका कोई प्रमाण न तो घरवालों के पास है और न ही पुलिस को कुछ सबूत हाथ लगे हैं. फिर भी पुलिस लूट करने वाले सभी गैंग की कुंडली खंगाल चुकी है लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका है. इसलिए पुलिस अब हत्या की दूसरी वजहों पर भी जांच पड़ताल कर रही है.
इस संबंध में गांधी मैदान थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में लिये गये पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है. यहां बता दें कि पिछले शनिवार की रात फ्रेजर रोड में पाल स्वीटस के मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. तभी से जांच छानबीन जारी है. पुरुषोत्तम कुमार की मर्डर मिस्ट्री सुलझ नहीं पा रही है.
पुलिस उसके परिवार से पूछताछ करके जानकारी जुटाने में लगी है. किसी प्रकार की दुश्मनी, धमकी, कॉल, मैसेजे के बारे में पूछताछ की है लेकिन घरवालों ने किसी प्रकार के दुश्मनी से इनकार किया है. इसके अलावा पाल स्वीटस के कर्मचारियो से भी अलग-अलग पूछघरवालों व पाल स्वीटस के कर्मचारियों से लगातार हो रही है पूछताछ हुई है. लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement