पटना : प्रदेश के पांच लाख 93 हजार 779 दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक ले जाने का इंतजाम चुनाव आयोग करेगा. इसके लिए जिलावार दिव्यांगों की सूची बना ली गयी है.
सबसे अधिक पटना में 30 हजार 676 और सबसे कम शेखपुरा में 1824 दिव्यांग वोटर हैं. इन मतदाताओं को बूथ तक ले जाने के लिए व्हील चेयर और गाड़ियों के इंतजाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
निर्वाचन विभाग ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भी लिखा है. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान स्थल तक पहुंचाने और वापस घर छोड़ने के लिए सरकारी वाहन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसे लेकर निर्वाचन विभाग से गाइडलाइन जारी हो गयी है. चुनाव आयोग के आदेशानुसार इसके लिए प्रत्येक जिले में ट्रांसपोर्ट नोडल अधिकारी लगाये जायेंगे.