Advertisement
बिहार में ट्रेंड कुत्ते पकड़ेंगे शराब, एक डॉग पर हर माह सवा लाख खर्च
हैदराबाद से ट्रेनिंग लेकर लौटे 20 स्निफर डॉग तैनात पटना : शराब माफिया और उनके मददगारों पर शिकंजा कसने के लिए राज्य के सभी 11 डीआइजी रेंज में तेलंगाना से ट्रेनिंग लेकर लौटे 20 डॉग की तैनाती कर दी गयी है. बिहार पुलिस के ये ‘स्पेशल सिपाही’ अब पलक झपकते ही शराब पकड़ लेंगे. दो […]
हैदराबाद से ट्रेनिंग लेकर लौटे 20 स्निफर डॉग तैनात
पटना : शराब माफिया और उनके मददगारों पर शिकंजा कसने के लिए राज्य के सभी 11 डीआइजी रेंज में तेलंगाना से ट्रेनिंग लेकर लौटे 20 डॉग की तैनाती कर दी गयी है. बिहार पुलिस के ये ‘स्पेशल सिपाही’ अब पलक झपकते ही शराब पकड़ लेंगे. दो मिनट में पूरे ट्रक की तलाशी कर लेंगे.
इन सिपाहियों को रिश्वत या प्रभावशाली व्यक्ति के नाम पर धौंस भी नहीं दिया जा सकेगा. शराब तस्करों के खिलाफ मोर्चा संभालने के लिए 20 स्निफर डॉग को नौ महीने की कड़ी ट्रेनिंग दी गयी है. इन डॉग स्क्वायड ने गुरुवार को शास्त्र नगर कैनाल परिसर में पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में डॉग ने बिहार पुलिस ज्वाइन कर ली.
स्निफर डॉग को हैदराबाद स्थित इंटिग्रेटेड इंटेलिजेंस ट्रेनिंग सेंटर (आइआइटीए) में विशेष दूरी से शराब और अन्य मादक पदार्थ सूंघकर पता लगाने की ट्रेनिंग दी गयी है. एक डॉग पर सिपाही रैंक के दो हैंडलर तैनात हैं. इनके वेतन पर करीब 90 हजार रुपये खर्च होते हैं. डॉग स्क्वायड के एक जवान के एक महीने के खाने का बजट 15 हजार रुपये है. वैक्सीन, दवा आदि पर भी प्रतिमाह 10 हजार रुपये खर्च आयेंगे.
एक डॉग पर हर माह सवा लाख खर्च
शराब तस्करी रोकने को हर रेंज में तैनाती
एडीजी सीआइडी विनय कुमार ने बताया कि शराब पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड तैनात करने वाला बिहार पहला राज्य है. पटना में चार डॉग स्क्वायड तैनात किये गये हैं. सीमावर्ती व शराब तस्करों की सक्रियता वाले रेंज में दो-दो दस्ते तैनात किये गये हैं. इनके रहने के लिए रेंज मुख्यालय में इंतजाम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement