10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#GeorgeFernandes : जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर CM नीतीश, लालू समेत नेताओं समेत कई लोगों ने जताया शोक

पटना : अल्जाइमर से पीड़ित लंबे समय से बीमार चल रहे भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का निधन 88 वर्ष की अवस्था में दिल्ली के मैक्स अस्पताल में मंगलवार की सुबह करीब सात बजे निधन हो गया. जॉर्ज फर्नांडिस वाजपेयी सरकार में देश के रक्षामंत्री थे. वह रक्षा मंत्रालय के अलावा उद्योग मंत्रालय, […]

पटना : अल्जाइमर से पीड़ित लंबे समय से बीमार चल रहे भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का निधन 88 वर्ष की अवस्था में दिल्ली के मैक्स अस्पताल में मंगलवार की सुबह करीब सात बजे निधन हो गया. जॉर्ज फर्नांडिस वाजपेयी सरकार में देश के रक्षामंत्री थे. वह रक्षा मंत्रालय के अलावा उद्योग मंत्रालय, रेलवे, संचार जैसे कई अहम विभागों को भी संभाल चुके थे. आखिरी बार वह अगस्त 2009 से जुलाई 2010 के बीच तक राज्यसभा सांसद रहे थे. जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा नेता नित्यानंद राय, शरद यादव समेत कई लोगों ने शोक जताया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ‘मैं पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. वह एक फायर ब्रांड ट्रेड यूनियन के नेता थे, जिन्होंने न्याय के लिए लड़ाई लड़ी. उनकी आत्मा को शांति मिले. मेरी संवेदना इस परिवार के साथ है.’

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा हैकि ‘समाजवादी नेता, सेनानी और पूर्व रक्षा मंत्री के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. हम उसे याद करेंगे.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी शोक जताया है. उन्होंने लिखा है कि ‘एक महान सेनानी. कांग्रेसवाद के विरोधी प्रतीक. भाजपा-समता पार्टी गठबंधन के शिल्पकार, जिस कारण राजद का शासन गिर गया. एनडीए के संयोजक के रूप में अटलजी की सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका थी. कोई भी जॉर्ज फर्नांडिस का मुकाबला नहीं कर सकता.’

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है किजॉर्ज साहब का हमारे बीच से जाना भारतीय राजनीति के एक युग का अवसान है. वे गरीबों, मजदूरों और शोषितों के पक्ष में आवाज उठाने वाले महान जननेता थे. जॉर्ज फर्नांडिस जी को विनम्र श्रद्धांजलि.

केंद्रीय मंत्री व भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि ‘जॉर्ज फर्नांडिस लोकतंत्र की मजबूत आवाज थे..जंजीर से बंधे ये उचे हाँथ भविष्य में हम सबको प्रेरणा देते रहेंगे.जॉर्ज साहब का जाना हिन्दुस्तान के लिए एक अपूरणीय क्षति है ..प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे.’

भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भी ट्वीट कर कहा है कि ‘अभी-अभी जॉर्ज फर्नांडिस जी के निधन की दुःखद सूचना मिली। समाज में हाशिये के लोगों के लिए हर स्तर पर संघर्ष करनेवाले #GeorgeFernandes जी के निधन से भारतीय राजनीति में एक शून्य पैदा हुआ है. श्रद्धांजलि.’

लोकतांत्रिक जनता दल के मुखिया शरद यादव ने कहा है कि जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर गहरा दुख हुआ. उनके साथ मेरा जुड़ाव चार दशकों से अधिक समय से था. वह मेरे लिए एक रोल मॉडल थे. उन्होंने हमेशा मजदूर वर्ग और विशेषाधिकार प्राप्त वर्गों के कल्याण के लिए संघर्ष किया. भारतीय राजनीति और संसद में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा.

https://twitter.com/SharadYadavMP/status/1090101943630995456?ref_src=twsrc%5Etfw

राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा है कि ‘समाजवादी निष्ठावान जॉर्ज फर्नांडिस के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. मेरी हार्दिक ईमानदारी से उन्हें श्रद्धांजलि वह एक महान सेनानी और नेता थे, जिन्होंने अपने समर्पण, भक्ति, प्रतिबद्धता और अखंडता के माध्यम से पीढ़ियों को प्रेरित किया. उसे हमेशा याद किया जायेगा.’

उदय नारायण चौधरी ने भी शोक जताया है. उन्होंने लिखा है कि ‘जार्ज साहब के निधन की सूचना पाकर मर्माहत हूं. संसदीय जीवन ऊंचे मूल्य रखनेवाले जार्ज साहब का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है.’

जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने भी शोक जताया है. उन्होंने लिखा है कि ‘महान क्रांतिकारी और भारतीय मज़दूरों की आवाज और समता पार्टी और जदयू के संस्थापक जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पे पूरा बिहार मर्माहत हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने भी शोक जताया है. उन्होंने लिखा है कि ‘देश के दिग्गज राजनेता जॉर्ज साहब का निधन एक युग का अंत है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. उनके चाहनेवाले, उनके अपनों और समर्थकों को इस पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें. मेरी संवेदना उनके साथ है. इस देश के विरले जुझारू राजनेताओं में एक थे. उन्हें मेरा आखिरी प्रणाम!

केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि ‘महान नेता जॉर्ज फर्नांडीस के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. वह समाजवादी आंदोलन के प्रतीक थे, जो आपातकाल के दौरान स्वतंत्रता और लोकतंत्र के लिए एक महान सेनानी और भारत के एक उत्कृष्ट रक्षामंत्री थे. मेरी गहरी संवेदना.’

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि ‘जॉर्ज साहब के लिए मेरी प्रार्थना. उनकी आत्मा स्वर्गीय शांति में रहे. दलितों के लिए जॉर्ज साहब का बलिदान युगों तक याद किया जायेगा. उनका जीवन हमारे जैसे लोगों के लिए भी एक संदेश है, जिन्हें सभी प्रतिकूलताओं के बावजूद बिग और माइटी से लड़ना पड़ता है.’

राजद नेता व लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. लिखा है- ‘आपातकाल के दौर में लोकतंत्र की आवाज को बुलंद करनेवाले महान सामाजिक योद्धा व पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि.’

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि ”भारतीय राजनीति के बड़े शख्सियत और पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फ़र्नांडीस का निधन पूरे देश की राजनीति के लिए क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति तथा स्वजनों को इस दु:ख में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें. श्रद्धांजलि , नमन..!!”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें