Advertisement
मोकामा : मामूली विवाद में अगवा कर युवक की गोली मार हत्या
मृतक नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड के सोनडीहा गांव निवासी था मोकामा : मामूली विवाद में 30 वर्षीय अरुण चौहान को अगवा कर मोकामा टाल इलाके में गोली मार दी गयी. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत युवक नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड की सोनडीहा गांव निवासी प्रेमन चौहान का पुत्र था. सम्यागढ़ […]
मृतक नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड के सोनडीहा गांव निवासी था
मोकामा : मामूली विवाद में 30 वर्षीय अरुण चौहान को अगवा कर मोकामा टाल इलाके में गोली मार दी गयी. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मृत युवक नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड की सोनडीहा गांव निवासी प्रेमन चौहान का पुत्र था. सम्यागढ़ ओपी पुलिस शव को जब्त कर मामले की छानबीन में जुटी है. बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर अरुण अपने घर से खेत में लगी फसल देखने निकला था.
इस दौरान हथियारबंद अपराधियों ने उसे बधार से उठा लिया. वहीं, सुदूर टाल इलाके में ले जाकर उसकी हत्या कर दी. अरुण के अपहरण की जानकारी मिलने
पर परिजन उसकी तलाश में जुटे थे. इस बीच सम्यागढ़ ओपी पुलिस को टाल इलाके में शव पड़ा होने की सूचना मिली.पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद किया. मृतक की पहचान के लिए घटना की सूचना सीमावर्ती थाने को दी गयी. तब जाकर परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव की पहचान की.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने सरमेरा के एक गिरोह पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोनडीहा गांव में मामूली बात पर दो दिन पहले नोक-झोंक हुई थी. वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से अपराधियों ने गोली मारकर अरुण की जान ले ली.
ग्रामीणों ने बताया कि हत्या की वारदात के बाद अपराधियों ने देर शाम सोनडीहा गांव में दोबारा घुसकर ताबड़तोड़ दस राउंड फायरिंग की, जिसको लेकर पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम है. सरमेरा थाने की पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement