Advertisement
पटना : कल शाम से बंद हो जायेगा गांधी मैदान में प्रवेश
पटना : गणतंत्र दिवस को लेकर 23 की शाम से गांधी मैदान में प्रवेश बंद हो जायेगा. इसके बाद कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही गांधी मैदान में आम लोगों का प्रवेश हो सकेगा. सोमवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बीते […]
पटना : गणतंत्र दिवस को लेकर 23 की शाम से गांधी मैदान में प्रवेश बंद हो जायेगा. इसके बाद कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही गांधी मैदान में आम लोगों का प्रवेश हो सकेगा. सोमवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की.
इस दौरान उन्होंने बताया कि बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान के सभी वाटर हाइड्रेंट्स को कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पटना पूर्वी चालू करेंगे तथा 12 पेयजल टैंकर की व्यवस्था के साथ-साथ वाटर टैंकर की भी व्यवस्था करेंगे.
सिविल सर्जन पटना को निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर एंबुलेंस, स्ट्रेचर्स एवं उपचार की संपूर्ण व्यवस्था के साथ चिकित्सक दल 12 एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे. गांधी मैदान में अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र में कुर्सी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे.
किसी भी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए जल से भरे हुए दो अग्निशमन दस्ते पीआइआर, पटना में सुरक्षित रहेंगे एवं स्टेट बैंक के पास मुख्य द्वार के समीप तथा वीआइपी वाहन पार्किंग के समीप भी एक-एक यूनिट अग्निशमन दस्ता तैनात रहेगा.
दो योग्य उद्घोषक (एक महिला एवं एक पुरुष) की व्यवस्था रहेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा के लिए से गांधी मैदान के चारों तरफ बाहर से कुल 11 क्लोज सर्किट कैमरे पूर्व से काम कर रहे हैं तथा इसके अतिरिक्त गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों एवं परिसर के अंदर कुल 32 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
कंट्रोल रूप में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों द्वारा इनसे निगरानी रखी जायेगी. बैठक में डीएम के साथ एसएसपी गरिमा मलिक, उप विकास आयुक्त डॉ अादित्य प्रकाश, नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) डी अमरकेश, अपर जिला दंडाधिकारी सामान्य आशुतोष कुमार वर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement