Advertisement
पटना : धान खरीद की जांच करेंगे अधिकारी, बनी टीम
पटना : धान खरीद की जांच को लेकर अधिकारियों की टीम बनायी गयी है. इसमें राज्य सरकार व भारतीय खाद्य निगम की संयुक्त जांच टीम बनी है. सभी जिलों के लिए गठित जांच टीम में राज्य सरकार के एडीएम स्तर के एक अधिकारी के अलावा भारतीय खाद्य निगम के दो अधिकारी शामिल रहेंगे. संयुक्त जांच […]
पटना : धान खरीद की जांच को लेकर अधिकारियों की टीम बनायी गयी है. इसमें राज्य सरकार व भारतीय खाद्य निगम की संयुक्त जांच टीम बनी है. सभी जिलों के लिए गठित जांच टीम में राज्य सरकार के एडीएम स्तर के एक अधिकारी के अलावा भारतीय खाद्य निगम के दो अधिकारी शामिल रहेंगे.
संयुक्त जांच दल द्वारा की गयी जांच की समीक्षा सभी जिलों के डीएम को 15 दिनों के अंदर करनी है. माह में एक बार भारतीय खाद्य निगम, खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग व सहकारिता विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा. खाद्य व आपूर्ति संरक्षण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. भारत सरकार ने धान खरीद की जांच को लेकर निर्देश जारी किया है.
वहीं, सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद ने सभी जिला सहकारिता पदाधिकारियों से धान खरीद में तेजी लाने को कहा है. वे सोमवार को खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग के सचिव पंकज कुमार के साथ जिलों से वीसी के जरिये धान खरीद की समीक्षा कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement