21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : वैश्य समुदाय को असली हक नहीं मिल सका

राष्ट्रीय वैश्य महासभा द्वारा संगोष्ठी का आयोजन पटना : प्रेस कांसिल ऑफ इंडिया के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर गुप्ता ने कहा कि कमज़ोर वर्ग सहित वैश्य समुदाय को अब तक उनका असली हक नहीं मिल सका है. देश के विभिन्न मंत्रालयों में सचिव के स्तर पर एक भी अधिकारी ओबीसी अथवा वैश्य समाज से […]

राष्ट्रीय वैश्य महासभा द्वारा संगोष्ठी का आयोजन
पटना : प्रेस कांसिल ऑफ इंडिया के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर गुप्ता ने कहा कि कमज़ोर वर्ग सहित वैश्य समुदाय को अब तक उनका असली हक नहीं मिल सका है. देश के विभिन्न मंत्रालयों में सचिव के स्तर पर एक भी अधिकारी ओबीसी अथवा वैश्य समाज से नहीं हैं.
देश की मीडिया पर एक खास वर्ग का अधिपत्य है, जिसके कारण हाशिये के मुद्दे और हाशिये के लोगों का विषय मीडिया में स्थान नहीं बना पाता है. श्री गुप्ता राजधानी पटना स्थित स्काडा बिजनेस सेंटर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय वैश्य महासभा द्वारा बदलते परिदृश्य में वैश्य और मीडिया की भूमिका विषय पर बोल रहे थे.
इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि एक ईश्वरीय ताकत और दूसरी राजनैतिक ताकत दो ही शक्ति है, जिससे हम और हमारा संपूर्ण समाज नियंत्रित होता है, इसलिए वैश्य समाज के युवाओं को जनता के हक की लड़ाई के लिए सड़क पर उतरना होगा. तभी वैश्य समाज का राजनैतिक उभार और समाज का कल्याण संभव है. पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति गुलाबचंद्र जायसवाल ने कहा कि शिक्षा के जरिये ही खुद को समाज को और देश को आगे ले जाया जा सकता है.
इसलिए शिक्षा के साथ-साथ संख्या बल के मुताबिक राजननैतिक लड़ाई क्रमबद्ध तरीके से लड़ना चाहिए. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष ओपी जायसवाल ने कहा कि समाज के उत्थान और प्रगति में इस समाज का बड़ा योगदान है. बावजूद इसके वैश्य समुदाय को उनकी 22 फीसदी से ज्यादा आबादी होने के बावजूद आज की सामाजिक और राजनैतिक शक्तियां गंभीरता से नहीं ले रही हैं.
महासभा के प्रदेश युवाध्यक्ष मंजीत आनंद साहू ने कहा कि वैश्य समाज सहित सभी वर्गों के छात्रों और युवाओं को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर उन्हें धोखा देने का काम किया जा रहा है. विधायक समीर महासेठ ने अध्यक्षता की. कार्यक्रम का संचालन महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पीके चौधरी ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार और परिचर्चा के संयोजक संजय वर्मा ने किया. इस मौके पर रमेश गांधी, डॉ प्रेम कुमार, कमल नोपानी, आनंद साहू, अजय पूर्वे सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें