21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर : शेरपुर से दिघवारा के बीच गंगा नदी पर बनेगा पुल

बिहटा तक एनएच-30 का होगा जीर्णोद्धार मनेर : मंगलवार को मनेर के छितनावां में एनएच 30 का दानापुर, मनेर से बिहटा तक 36 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले जीर्णोद्धार कार्य का केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव व सूबे के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने नारियल फोड़कर उद्घाटन किया. इस […]

बिहटा तक एनएच-30 का होगा जीर्णोद्धार
मनेर : मंगलवार को मनेर के छितनावां में एनएच 30 का दानापुर, मनेर से बिहटा तक 36 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले जीर्णोद्धार कार्य का केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव व सूबे के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने नारियल फोड़कर उद्घाटन किया.
इस दौरान उन्होंने पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ गरीब से गरीब आदमी की जिंदगी में बदलाव लाने का कार्य किया है. इसी के तहत पटना राजधानी के कच्ची दरगाह से लेकर बिहटा, बिक्रम, पालीगंज को ग्रेटर पटना में शामिल किया गया है.
इस लिये इन क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, ताकि किसी को आने जाने में समस्या न हो. इसी के तहत मनेर के शेरपुर से दिघवारा तक गंगा नदी पर पुल का निर्माण होगा. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ग्रेटर पटना में यातायात को सुगम बनाने को लेकर अबतक एक हजार करोड़ रुपये तक खर्च कर चुकी है.
वहीं केंद्रीय मंत्री सह पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि सांसद बनने के तुरंत बाद एनएच-30 का निर्माण हुआ था, लेकिन सड़क के ऊपर नाले के पानी के बहाव के कारण जर्जर व गड्ढा हो गया. इस सड़क के पुन: निर्माण की मांग जनता द्वारा मांग की जा रही थी. इसे आज पूरा करने का कार्य किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें