Advertisement
पटना : पटना व मुजफ्फरपुर की हवा फिर रही कष्टदायक, प्रदूषण से सांस लेना भी हुआ दुभर
पटना : मुजफ्फरपुर और पटना की आज हवा आज भी कष्टदायक दर्ज हुई. इन दोनों शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स वैल्यू क्रमश: 420,405 रही. जबकि गया की हवा भी बेहद खराब दर्ज हुई है. यहां की हवा की क्वालिटी इंडेक्स वैल्यू 314 रही. इस तरह पटना के तीनों बड़े शहर देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित […]
पटना : मुजफ्फरपुर और पटना की आज हवा आज भी कष्टदायक दर्ज हुई. इन दोनों शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स वैल्यू क्रमश: 420,405 रही. जबकि गया की हवा भी बेहद खराब दर्ज हुई है. यहां की हवा की क्वालिटी इंडेक्स वैल्यू 314 रही. इस तरह पटना के तीनों बड़े शहर देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हैं.
इनमें शुक्रवार को पटना की हवा दिल्ली से भी ज्यादा खराब और गया की हवा कोलकाता के बाद देश में सर्वाधिक प्रदूषित रही. सर्दी में हवा की खराब गुणवत्ता स्वास्थ्य को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है.
नर्म हुईं सूरज की किरणें, धीरे-धीरे बढ़ रही है ठंडक : मौसम धीरे-धीरे ठंडा हो रहा है. धूप में अब वैसी गर्माहट नहीं रह गयी है. अब सूरज की तपिश कुछ नर्म सी हो गयी हैं. वहीं बीच-बीच में एक दो दिनों के अंतराल पर बादलों वाला मौसम हो जा रहा है. इस कारण से तापमान में कमी आ रही है.
मौसम केंद्र की मानें तो बीते एक सप्ताह में मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. अभी भीषण कुहासा पड़ने के आसार नहीं है, लेकिन तापमान में सामान्य से एक से दो डिग्री की गिरावट आयेगी. मौसम केंद्रों की मानें तो अगर पछुआ हवा नहीं चलती है तो अभी तेज ठंडक के लिए लोगों को और इंतजार करना पड़ेगा. शुक्रवार को मौसम थोड़ा साफ रहा.
सुबह धूप निकली, लेकिन दोपहर बाद बादलों ने डेरा जामा लिया. धूम की तल्खी कम हो गयी. मौसम केंद्र की मानें तो अभी शहर का न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार है. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement