Advertisement
पंडारक : नाटक से खुले में शौच की कुरीति पर प्रहार
पंडारक : ‘स्वच्छता ही सेवा’ नाटक से पुण्यार्क कला मंदिर के कलाकारों ने खुले में शौच की कुरीति पर कड़ा प्रहार किया. बाढ़ एनटीपीसी के आर एंड आर विभाग की ओर से पंडारक स्थित चौधरी रामप्रसाद शर्मा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में शनिवार को नाटक का मंचन हुआ. आर एंड आर के प्रबंधक आरपी प्रसाद […]
पंडारक : ‘स्वच्छता ही सेवा’ नाटक से पुण्यार्क कला मंदिर के कलाकारों ने खुले में शौच की कुरीति पर कड़ा प्रहार किया. बाढ़ एनटीपीसी के आर एंड आर विभाग की ओर से पंडारक स्थित चौधरी रामप्रसाद शर्मा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में शनिवार को नाटक का मंचन हुआ.
आर एंड आर के प्रबंधक आरपी प्रसाद ने नाटक का उद्घाटन किया. इस अवसर पर कनीय अभियंता अरविंद चौधरी मौजूद थे. कलाकारों ने गीत व हास्य अभिनय के सहारे स्वच्छता व शौचालय के महत्व को बताया.
वहीं लोगों से शौचालय व स्वच्छ पेयजल के उपयोग की अपील की. नाटक का निर्देशन विजय आनंद ने किया. कलाकार रविशंकर कुमार, पप्पू कुमार, रवि रंजन, अभिषेक आनंद, राजेश कुमार, सूरज रंजन कुमार आदि ने अपने-अपने अभिनय से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्राचार्य डॉ शंभु दयाल ने आगंतुकों का स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement