संवाददाता, पटना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कक्षा नौवीं व 11वीं वार्षिक परीक्षा होगी. परीक्षा सामग्री सभी जिलों को भेज दी गयी है. नौवीं की वार्षिक परीक्षा 20 से 25 मार्च तक दो पालियों में आयोजित होगी. दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को प्रश्न पढ़ने और समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. परीक्षा समिति ने कहा है कि दृष्टिबाधित व वैसे दिव्यांग विद्यार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें लेखन रखने की अनुमति दी जायेगी. ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. बोर्ड ने विद्यालय के प्रधान को दो अप्रैल तक परीक्षा परिणाम तैयार करने का निर्देश दिया है. वहीं, 11वीं की परीक्षा 17 से 25 मार्च 2025 के बीच आयोजित होगी. यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित होगा. पहली शिफ्ट में पेपर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगा, जबकि दूसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर दो बजे से शाम 5:25 तक आयोजित होगा. वहीं, कक्षा नौवीं की परीक्षाएं भी दो सत्रों में होंगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4:45 बजे तक.स्कूल व कॉलेजों में 16 तक होली की छुट्टी
पटना यूनिवर्सिटी के साथ राज्य के सभी यूनिवर्सिटियों, कॉलेजों व स्कूलों में होली की छुट्टी हो गयी है. होली की छुट्टी 13 से 15 मार्च तक है. 16 को रविवार होने के कारण शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. सोमवार यानी 17 मार्च को राज्य के सभी शिक्षण संस्थान खुल जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है