10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : गांधी मैदान के पास बनाया जायेगा इंटरटेनमेंट जोन

पटना : विश्व के बड़े शहरों की तर्ज पर गांधी मैदान के पास इंटरटेनमेंट जोन बनाया जायेगा. इस जोन में उच्च व मध्यम वर्ग के लोग विभिन्न माध्यमों से मनोरंजन कर सकेंगे. ये बातें मंगलवार को बीआईए सभागार में आयोजित स्मार्ट सिटी प्रजेंटेशन की जानकारी देते हुए प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कही. उन्होंने कहा […]

पटना : विश्व के बड़े शहरों की तर्ज पर गांधी मैदान के पास इंटरटेनमेंट जोन बनाया जायेगा. इस जोन में उच्च व मध्यम वर्ग के लोग विभिन्न माध्यमों से मनोरंजन कर सकेंगे.
ये बातें मंगलवार को बीआईए सभागार में आयोजित स्मार्ट सिटी प्रजेंटेशन की जानकारी देते हुए प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कही. उन्होंने कहा कि इंटरटेनमेंट जोन में उच्च व मध्यम वर्ग के लोग अपने परिवार के साथ खुल कर मौज-मस्ती कर सकेंगे. इस जोन में खाने-पीने, संगीत और खेलकूद और मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे. इसका प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा रहा है.
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत गांधी मैदान में ओपन मूवी थियेटर बनाये जायेगा. जहां हर सप्ताह नि: शुल्क फिल्म दिखायी जायेगी.
इसके अलावा गांधी मैदान के चारों बने भवनों पर लाइटिंग और एलइडीटीवी लगाये जायेगा. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में पटना का 22वां स्थान है. पहले चरण में 835 एकड़ एरिया वेस्ट में स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आज का जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
इसका मुख्य मकसद उद्यमियों और उद्योगपतियों का सुझाव लिया जाये, क्योंकि उद्योग संघ शहर का महत्वपूर्ण संस्थान होता है. उन्होंने बताया कि शहर में दस जगह फुट ब्रिज बनाया जायेगा लेकिन पहले चरण में पांच फुट ब्रिज इनकम टैक्स गोलंबर, गांधी मैदान, स्टेशन रोड, कारगिल चौक और राजेंद्र नगर पुल के पास बनाया जायेगा. पटना जंक्शन से लेकर बकरी बाजार तक एरिया को विकसित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बुद्धा पार्क से सटे बने मल्टी पार्किंग का उपयोग नहीं हो रहा है.
लोग पार्किंग के लिए नहीं आ रहे हैं. इसके बदले मल्टी मॉडल हब बनाया जायेगा जहां हर प्रकार की गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा होगी. मौके पर पटना नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केसरी, केपी झुनझुनवाला, राम लाल खेतान, संजय भरतिया, एनके ठाकुर, भवेश आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें