Advertisement
पटना : कहीं फोर तो कहीं सिक्स लेन की बनेगी सड़क
आर ब्लॉक-दीघा सड़क का मामला पटना : आर-ब्लाक से दीघा रेल लाइन वाले स्थान पर बनने वाली रोड कहीं चार तो कहीं छह लेन की होगी. बुधवार को विधान सभा में रेलवे से भूमि हस्तांतरण के लिये जमीन का मूल्य चुकाने को 222 करोड़ 29 लाख 52 हजार 155 रुपये की मंजूरी मिल गयी. उपमुख्यमंत्री […]
आर ब्लॉक-दीघा सड़क का मामला
पटना : आर-ब्लाक से दीघा रेल लाइन वाले स्थान पर बनने वाली रोड कहीं चार तो कहीं छह लेन की होगी. बुधवार को विधान सभा में रेलवे से भूमि हस्तांतरण के लिये जमीन का मूल्य चुकाने को 222 करोड़ 29 लाख 52 हजार 155 रुपये की मंजूरी मिल गयी. उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सुशील मोदी ने सदन को बताया कि यह भूमि 71.25 एकड़ है.
इसकी औसत चौड़ाई 40 मीटर है. इस पर आर ब्लाक से प्रारंभ होकर एफसीआई गोदाम दीघा तक 6.9 किमी लंबा रोड बनाया जायेगा. यह कहीं चार लेन तो कहीं छह लेन का होगा. प्रस्तावित रोड आर ब्लाक , हड़ताली मोड, पुनाईचक, शिवपुरी, महेश नगर, न्यू पाटिलीपुत्र कॉलोनी, राजीव नगर, पाटलीपुत्र औद्योगिक क्षेत्र, माईका नगर एवं दीघा में अशोक राजपथ से संपर्कता प्रदान करेगी. इस रोड का कॉसेप्ट प्लान तैयार किया जा रहा है.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने विधान सभा में बताया कि रोड के दोनों ओर तीन-तीन मीटर फुटपाथ का प्रावधान किया गया है. रोड की कुल चौड़ाई 33-34 मीटर रहेगी. फुटपाथ के नीचे ड्रेन, दूरभाष केबिल, गैस पाइप लाइन एवं विद्युत पाइप लाइन का प्रावधान किया है. वाहनों के सिग्नल फ्री आवागमन के लिये महत्वपूर्ण क्रासिंग बेली रोड एवं राजीवनगर क्रासिंग पर एलिवेटिड होगा. अन्य संपर्क पथ क्रासिंग पुनाईचक, शिवपुरी, एवं पानी की टंकी क्रासिंग पर अंडरपास बनेंगे. बेली रोड से राजीव नगर के बीच 5.5 मीटर चौड़ाई में सर्विस रोड भी बनेगी.
इंटरनेशनल स्तर का बस टर्मिनल
उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने विधान सभा में बताया कि बैरिया में निर्माणाधीन बस टर्मिनल अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा. इसमें चार ब्लाॅक (ए, बी, सी, डी )होंगे. इसके लिये 114 करोड़ का प्रावधान किया गया है. एयरपोर्ट की तरह सभी सुविधाओं से लैस आगमन – प्रस्थान और व्यावसायिक ब्लाक होंगे. आवागमन और प्रस्थान ब्लाॅक जी प्लस फाइव होंगे. व्यावसायिक ब्लाॅक आठ मंजिला होगा. सुशील मोदी ने बताया कि बस टर्मिनल की विशालता और सुविधाओं का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि पुुरुषों के लिए 215 और महिलाओं के लिये 236 टायलेट होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement