नवादा कार्यालय.
शनिवार को राष्ट्रीय कवि संगम कार्यालय फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में प्रमंडलीय प्रभारी कुमार आर्यन की देखरेख में एवं प्रो. बिजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें जिला कमेटी का पुनर्गठन किया गया. सर्वसमिति से पुनर्गठन करके नयी कार्यकारिणी का पुर्नगठन किया गया. नयी कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष प्रो. बिजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष उदय कुमार भारती, महामंत्री शुभम कुमार, संगठन मंत्री डा. देवेंद्र कुमार सिन्हा, मार्गदर्शक प्रो रतन कुमार मिश्रा, राजेश चंद्र पांडे उर्फ खन्ना सर, संरक्षक चंदन कुमार, सदस्य दयानंद प्रसाद गुप्ता, कल्याणी कुमारी, सुमन कुमार, राजेश कुमार को बनाया गया. बैठक में संगठन विस्तार पर खूब चर्चा की गयी. आगामी दिनों में अधिक से अधिक कार्यक्रम कैसे हो, इस पर विस्तार से चर्चा हुई. संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. इस मौके पर दर्जनों कवि व साहित्यकार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है