नवादा.
नवादा जिले में उस समय एक रोचक और सुखद दृश्य देखने को मिला, जब इजरायली फिल्म कलाकारों को हिंदी दैनिक प्रभात खबर पढ़ते हुए देखा गया. विदेशी फिल्म कलाकारों द्वारा हिंदी अखबार पढ़ने की यह तस्वीर सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गयी. जानकारी के अनुसार, नवादा में विजय मल्टीप्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (एनआइएफएफ) के छठे सीजन का बीते रविवार को समापन हुआ़ इस कार्यक्रम से संबंधित खबरों का प्रभात खबर के छह जनवरी के अंक में बेजोड़ प्रस्तुतीकरण किया गया़, जिसे महोत्सव में शामिल विदेशी कलाकारों ने पसंद किया. हालांकि, हिंदी भाषा के कारण उन्हें इस जानने-समझने के लिए अनुवादक का सहारा लेना पड़ा. लेकिन, छपी उनकी तस्वीरें उनके लिए प्रेरक रहीं. प्रभात खबर अखबार के माध्यम से उन्होंने जिले और राज्य से जुड़ी खबरों को जानने की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने जब एक विदेशी महिला को प्रभात खबर पढ़ते देखा, तो वे आश्चर्यचकित होने के साथ-साथ गर्व भी महसूस करने लगे. आम पाठकों का कहना था कि यह दृश्य दर्शाता है कि प्रभात खबर की विश्वसनीयता और लोकप्रियता देश ही नहीं, बल्कि विदेशी नागरिकों के बीच भी अपनी पैठ बना रही है. इस अनोखे दृश्य ने यह साबित कर दिया कि भाषा और सीमाएं ज्ञान व समाचार के आदान-प्रदान में कभी बाधा नहीं बनतीं. इजरायली कलाकारों ने पढ़ा हिंदी अखबारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

