डीडीसी ने किया रजौली प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण फोटो कैप्शन – प्रखंड परिसर में निरीक्षण करते डीडीसी व अन्य प्रतिनिधि, रजौली विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखने और प्रशासनिक कसावट के उद्देश्य से नवादा की उप विकास आयुक्त (डीडीसी) निलीमा साहू ने बुधवार को रजौली प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी ने विभिन्न विभागों की कार्यशैली का सूक्ष्म अवलोकन किया और अधिकारियों को कार्यप्रणाली में पारदर्शिता व तेजी लाने के सख्त निर्देश दिया. डीडीसी ने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में पहुंचकर पंजियों के रखरखाव की स्थिति देखी. उन्होंने निर्देश दिया कि कैशबुक और रोकड़ पंजी को प्रतिदिन अपडेट रखें. वित्तीय लेन-देन और अभिलेखों के संधारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या त्रुटि पाये जाने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं निलीमा साहू ने मनरेगा और पंचायती राज विभाग के तहत चल रहे कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने निर्देश दिया कि चिरैला समेत अन्य जगहों पर निर्माणाधीन खेल मैदान समेत सभी नली-गली जो भी कार्य अधूरे पड़े हैं, उन्हें युद्धस्तर पर अभियान चलाकर पूर्ण किया जाये. अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई स्वच्छता मिशन के तहत बन रहे डब्ल्यूपीओ के कार्यों में तेजी लायें, ताकि कचरा प्रबंधन सुचारू हो सके. उन्होंने कार्यालय परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने पर जोर देते हुए कहा कि आम जनता के लिए कार्यस्थल का वातावरण सकारात्मक होना चाहिए. बैठक के दौरान डीआरडीए निदेशक धीरज कुमार, मनरेगा डीपीओ विकेष कुमार, बीडीओ संजीव कुमार झा और सीओ गुफरान मजहरी, पीओ मनरेगा विजय परमार की उपस्थिति में डीडीसी ने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को फील्ड विजिट बढ़ाने और लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने को कहा. निरीक्षण के अंत में उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन की प्राथमिकता जनसेवा और विकास है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

