14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली के जर्जर तारों की जगह जून तक लग जायेगा कवर्ड वायर

बिहारशरीफ : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अब जर्जर बिजली का तार नहीं रहेगा. राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर बिजली के तार की जगह कवर वायर लगाये जा रहे हैं. जिले के करीब एक दर्जन प्रखंडों में जर्जर बिजली के तार बदले जा रहे हैं. जून माह तक सभी जर्जर तार को हटाकर […]

बिहारशरीफ : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अब जर्जर बिजली का तार नहीं रहेगा. राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर बिजली के तार की जगह कवर वायर लगाये जा रहे हैं. जिले के करीब एक दर्जन प्रखंडों में जर्जर बिजली के तार बदले जा रहे हैं. जून माह तक सभी जर्जर तार को हटाकर कवर्ड वायर लगा दिये जायेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर बिजली के तार खतरनाक बने हुए थे. जर्जर बिजली के तार लटके रहने से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती थीं. कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं तथा जान-माल की हानि हो रही थी.
कवर्ड वायर लगाने से यह खतरा काफी कम हो जायेगा. जिले में यह कवर्ड वायर लगाने का कार्य पद्मावती एवं मेंटेनेंस कार्य में लगे कर्मियों द्वारा तेजी से किया जा रहा है. एजेंसी को शीघ्र इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
एकंगरसराय प्रखंड सहित परवलपुर, इस्लामपुर, हिलसा, करायपरशुराय प्रखंड क्षेत्र में कवर्ड वायर लगाने का कार्य 31 मई तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा बिहारशरीफ प्रखंड, रहुई, चंडी, अस्थावां, सरमेरा, थरथरी, नूरसराय आदि प्रखंडों में जून माह के प्रथम सप्ताह तक कवर्ड वायर बदलने का कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है.
योजना पर एक नजर
एलटी लाइन : 882 किलोमीटर
एचटी लाइन : 474 किलोमीटर
33 केवीए : 70 किलोमीटर
  • प्रखंडों में कवर वायर लगाने का कार्य 31 मई तक पूरा
  • कई प्रखंडों में जून माह के प्रथम सप्ताह तक पूरा करने का निर्देश
  • गाड़े जा रहे बिजली के बड़े पोल
ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों किलोमीटर कवर्ड वायर लगाये जा रहे हैं. एलटी लाइन के अलावा एचटी लाइन में जरूरत के हिसाब से कवर्ड वायर लगाये जा रहे हैं. कवर्ड वायर लगाने के लिए ऊंचे बिजली के पोल भी गाड़े जा रहे हैं, ताकि आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो. इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आइपीडीएस) योजना के तहत यह कार्य किया जा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में जीर्ण-शीर्ण बिजली के तारों की जगह कवर्ड वायर लगाने का काम तेज गति से चल रहा है. एकंगरसराय, परवलपुर, इस्लामपुर, हिलसा, करायपरशुराय आदि प्रखंडों में यह कार्य 31 मई तक पूरा कर लेने का निर्देश कार्य एजेंसी को दिया गया है. इसके अलावा बिहारशरीफ, रहुई, चंडी, अस्थावां, सरमेरा, थरथरी, नूरसराय आदि प्रखंडों में जून माह के प्रथम सप्ताह में यह कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
मो रिजवान अहमद, अधीक्षण अभियंता, नालंदा सर्किल
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel