सोहसराय थाने की पीएनबी एटीएम से हुई गिरफ्तारी
Advertisement
एटीएम स्कैनर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
सोहसराय थाने की पीएनबी एटीएम से हुई गिरफ्तारी एटीएम स्कैनर, एटीएम कार्ड व मोबाइल बरामद बिहारशरीफ : एटीएम कार्डों को स्कैन कर लोगों से ठगी करनेवाला एटीएम स्कैनर गिरोह का एक सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गया. ठग की पहचान कतरीसराय थाने के कतरीसराय गांव निवासी संतू कुमार के रूप में हुई है. हालांकि, संतू […]
एटीएम स्कैनर, एटीएम कार्ड व मोबाइल बरामद
बिहारशरीफ : एटीएम कार्डों को स्कैन कर लोगों से ठगी करनेवाला एटीएम स्कैनर गिरोह का एक सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गया. ठग की पहचान कतरीसराय थाने के कतरीसराय गांव निवासी संतू कुमार के रूप में हुई है. हालांकि, संतू के दो साथी गोलू एवं गौतम भाग गये. सोहसराय थानाध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद ने बताया कि फरार दोनों ठग गया के वजीरगंज के बताये जा रहे हैं. पुलिस दोनों फरार ठगों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे तीन युवक सोहसराय की पीएनबी एटीएम के कमरे में घुसकर मशीन से छेड़छाड़ कर रहे थे.
इसी दौरान एटीएम गेट के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहे ग्राहकों की नजर युवकों पर पड़ी. चाल- ढाल से युवक संदिग्ध दिख रहे थे. ऐसे में दो-तीन ग्राहकों ने साहस का परिचय देते हुए युवकों पर टूट पड़े. इसके बाद सभी ठग भागने लगे. लेकिन इसमें से एक ठग ग्राहकों की पकड़ में आ गया. इधर, सूचना पाकर सोहसराय थाना पुलिस पहुंची और युवक को अपने कब्जे में लेकर थाने लाया. तलाशी में गिरफ्तार युवक के पास से एटीएम स्कैनर, एक मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड बरामद हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement