19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग कल, जानिए कब तक आप कर सकेंगे मतदान

Bihar News: मतदान की प्रकिया के बाद सभी इवीएम को बाजार समिति, पुलिस लाइन में बने वज्रगृह में सुरक्षित रखा जायेगा. जहां 20 दिसंबर 2022 को पूर्वाह्न 08 बजे से मतों की गिनती की जायेगी.

बिहार में कल सुबह नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान है. किशनगंज जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने 18 दिसंबर को होने वाले नगरपालिका चुनाव में सभी मतदाताओं को अपने मतों का उपयोग कर लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं. बताते चलें कि 18 दिसंबर को जिले के नगर परिषद किशनगंज, नगर पंचायत, बहादुरगंज तथा ठाकुरगंज के लिए मतदान होना है. मतदान का कार्य 07 बजे पूर्वाह्न से 05 बजे अपराह्न तक कुल 64 वार्डों के 156 मतदान केंद्रों पर आयोजित किया जायेगा. इस निर्वाचन में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के भविष्य का मतदाता फैसला करेंगे.

सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान

मतदान की प्रकिया के बाद सभी इवीएम को बाजार समिति, पुलिस लाइन में बने वज्रगृह में सुरक्षित रखा जायेगा. जहां 20 दिसंबर 2022 को पूर्वाह्न 08 बजे से मतों की गिनती की जायेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में जिले के सभी तीन नगर निकाय के निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि पीसीसीपी, सेक्टर, जोनल, सब जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व बालों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. मतदान के दिन क्विक रिस्पॉन्स टीम पूरी सक्रियता से मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सजग होकर कार्य करेंगे. सभी निकायों, अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम पूरी सक्रियता से कार्य संपादित करेंगे.

Also Read: मुजफ्फरपुर: ट्रक में शराब भरकर ऊपर रखा था जलावन लकड़ी, पुलिस निकालने लगी तो थाने में कम पड़े रखने की जगह
थम गया चुनाव प्रचार का शोर

बहादुरगंज में नप निर्वाचन के तहत शुक्रवार की शाम चुनाव प्रचार-प्रसार का कार्य बंद हो गया. जहां आयोग की सख्ती के आलोक में घड़ी में संध्या के पांच बजने के साथ ही माइकिंग, बाजा व चुनावी जुलूस सब कुछ अचानक थम गया. इस बीच प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन होने की वजह से अलग-अलग उम्मीदवारों ने संबंधित क्षेत्र में खूब चुनावी रैली निकाली एवं रैली में शामिल होकर हर तबके के वोटरों से पक्ष में मतदान की अपील भी की. उधर प्रचार-प्रसार के समापन के साथ ही अलग-अलग उम्मीदवार अपने समर्थकों से बात कर वोटरों के नब्ज को टटोलने में लग गये. बतातें चलें कि कल रविवार को सुबह के 7 बजे से 5 बजे शाम तक अलग-अलग बूथों पर मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद पद हेतु मतदान कार्य संपन्न होगा. जहां कुल 23 हजार 940 वोटरों के लिए अलग-अलग 35 बूथ बनाये गये हैं. बूथों पर स्वच्छ, पारदर्शी व निष्पक्ष मतदान करवाया जा सकें, प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel