27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मुजफ्फरपुरः शराब कारोबारियों ने तस्करी का निकाला नया तरीका, मिली इतनी शराब की थाने में जगह पड़ी कम

Spurious Liquor Case: मुजफ्फरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोककर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पाया गया कि ट्रक विदेशी शराब से भरा था. लेकिन शराब को छुपाने के लिए ट्रक के ऊपर तक जलावन लकड़ी रखा था.

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक बार फिर एक करोड़ से अधिक की शराब जब्त किया है. पुलिस को एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोककर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पाया गया कि ट्रक विदेशी शराब से भरा था. लेकिन शराब को छुपाने के लिए ट्रक के ऊपर तक जलावन लकड़ी रखा था. बरामद शराब की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है. बता दें कि बिहार के सभी जिलों में शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दी गयी है. सभी जिलों से शराब पीने वाले और कारोबारी पकड़े जा रहे है. सारण जिले में हुई जहरली शराब से मौत के बाद पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी करना शुरू कर दी है.

जहरीली शराब कांड के बाद भी शराब माफियाओं के हौसले बुलंद

बिहार में पूर्ण शराब बंदी होने के बाद भी अब तक सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवा दी है. पुलिस प्रशासन ने लगातार कार्रवाई भी कर रही है. इसके बाद भी शराब माफियाओं में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र में मिले ट्रक से पुलिस को बड़ी मात्रा में विदेशी शराब के कार्टून बरामद हुए हैं. इस ट्रक में लकड़ी लोड कर ले जाया जा रहा था. लेकिन जब पुलिस ने इसकी जांच कि तो अंदर से कई विदेशी शराब के कार्टून बरामद हुए हैं. छपरा में जहरीली शराब कांड के बाद भी शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. वह दिनदहाड़े शराब की तस्करी करने में लगे हैं.

Also Read: छपरा में शराब के धंधे से जुड़े 38 फीसदी बंदी मंडल कारा में बंद, 676 बंदियों में 33 महिलाएं भी शामिल
जहरीली शराब से मशरक में अबतक 73 मौतें

छपरा के मशरक प्रखंड में जहरीले शराब से अबतक 73 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. जिसमें आधी संख्या आदर्श पंचायत कहे जाने वाले बहरौली पंचायत के बहरौली गांव के ही हैं. इस गांव से अबतक कुल 15 लोग की मौत हो चुकी है जबकि आधा दर्जन लोग सरकारी और निजी अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जुझ रहे हैं. जिसमें ज्यादातर परिवार काफी कमजोर वर्ग के हैं. घटना के बाद गांव का परिदृश्य ही बदल गया है. हर तरफ मातम पसरा हुआ है. किसी के बुढ़ापे का सहारा छीन गया तो किसी के सर से पिता का साया. जहरीली शराब कहा से आयी यह अब भी सवाल बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें