संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के लेनिन चौक मझौलिया रोड से 35 कारतूस और 1.750 किलो मादक पदार्थ की बरामदगी के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अलाउद्दीन उर्फ मुन्ना ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसकी पुष्टि केस के आइओ दारोगा शिवचंद्र कुमार ने की है. पुलिस पिछले कई दिनों से उसकी गिरफ्तारी को लगातार तलाश कर रही थी. उसके कांटी स्थित आवास समेत सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी. पुलिस की दबिश के कारण उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. काजीमोहम्मदपुर थाना पुलिस तत्काल कोर्ट पहुंची और उससे पूछताछ की. केस के आइओ दारोगा शिवचंद्र कुमार ने बताया कि अलाउद्दीन के सिंडिकेट के लिंक को खंगालने में टीम जुट गयी है. इस केस में अलाउद्दीन को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी. पुलिस ने जब्त गांजा और कारतूस को एफएसएल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर कोर्ट में अर्जी दी गयी है. जल्द ही आगे की जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा. गौरतलब है कि बीते सप्ताह लेनिन चौक, मझौलिया रोड स्थित अलाउद्दीन के घर पर डीआइयू और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर के प्रथम तल पर बने कमरे में छुपाकर रखे दो झोलों से 35 जिंदा कारतूस और लगभग पौने दो किलो गांजा बरामद किया था. घटना के समय अलाउद्दीन फरार हो गया था, जबकि उसकी पत्नी अफसाना प्रवीण और 18 वर्षीय बेटा मोहम्मद सोहेल को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

