औराई. थाना क्षेत्र के सरहंचिया गांव में शुक्रवार की शाम आग लग गयी़ घटना में संजीव सिंह व संजय कुमार सिंह के घर जल गये. आग में अनाज, कपड़ा समेत घर में रखे 50 बोरी सीमेंट भी जल गया़ आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया़ सरहंचिया पंचायत की पंचायत समिति सदस्य नीलम कुमारी ने प्रशासन से अविलंब मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

