प्रतिनिधि, गायघाट बेनीबाद थाना क्षेत्र के बरुआरी पंजाबी चौक के समीप एनएच-27 पर गुरुवार की देर रात एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान कांटा मलाही गांव निवासी राम सुरेश पासवान के 45 वर्षीय पुत्र गरीब पासवान के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि युवक घर से दरभंगा जिले के बनौली गांव अपनी बेटी की ससुराल जा रहे थे. करीब 11.30 बजे रात में पुलिस ने फोन पर सड़क दुर्घटना में मौत होने की सूचना दी. लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद करीब एक घंटा तक शव एनएच-27 पर ही पड़ा रहा. सूचना पर बेनीबाद पुलिस तथा एनएचएआइ की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष साकेत कुमार शार्दूल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है़ मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

