Advertisement
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज, सम्मानित होंगे जिले के मेधावी
मुजफ्फरपुर : ‘प्रभात खबर’ प्रतिभा सम्मान समारोह 2019 मंगलवार को सुबह 10 बजे से जिला स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया है. इसमें इस वर्ष 10वीं व 12वीं की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया जायेगा. छात्र-छात्राओं को सुबह 10 बजे तक कार्यक्रम […]
मुजफ्फरपुर : ‘प्रभात खबर’ प्रतिभा सम्मान समारोह 2019 मंगलवार को सुबह 10 बजे से जिला स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया है. इसमें इस वर्ष 10वीं व 12वीं की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया जायेगा.
छात्र-छात्राओं को सुबह 10 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अपनी जगह सुरक्षित कर लेना है. प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है. बिहार बोर्ड के साथ ही सीबीएससी व आइसीएससी के छात्र भी इसमें हिस्सा लेंगे. बिहार के साथ ही झारखंड व पश्चिम बंगाल में पिछले कई सालों से सभी जिलों में कार्यक्रम का आयोजन करके प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया जाता है. कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों के हाथों प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया जायेगा. इसमें शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों के प्रतिभावान छात्र भी शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement