13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसपी से पिता मिलने पहुंचे मिली पुत्र की हत्या की सूचना

मड़वन : हार्डवेयर व्यवसायी जयप्रकाश के मामले में करजा पुलिस की लापरवाही से लोगों में आक्रोश है. पुलिस अगर थोड़ी से भी सजगता दिखाती तो व्यवसायी की जान बच सकती थी. मृतक के पिता रामपुकार भगत का कहना है कि वह सोमवार को ही थाने पर प्राथमिकी के लिए गये थे. लेकिन कहां गया कि […]

मड़वन : हार्डवेयर व्यवसायी जयप्रकाश के मामले में करजा पुलिस की लापरवाही से लोगों में आक्रोश है. पुलिस अगर थोड़ी से भी सजगता दिखाती तो व्यवसायी की जान बच सकती थी. मृतक के पिता रामपुकार भगत का कहना है कि वह सोमवार को ही थाने पर प्राथमिकी के लिए गये थे. लेकिन कहां गया कि आज सभी लोग साहब लोगों के विदाई समारोह के आयोजन में व्यस्त है.
इस कारण मंगलवार को आइए. देर रात डीएसपी सरैया से बातचीत हुई तो मामला आगे बढ़ा. वह तो एसएसपी से बरामदगी के लिए मिलने गये थे तो पता चला कि जयप्रकाश का शव फेंका हुआ है. इधर, शव पर ताजा खून देखने से स्पष्ट हो रहा है कि जयप्रकाश की कहीं और हत्या कर शव को एनएच किनारे फेंका गया है.
कौन था वह पल्सर सवार लड़का: प्राथमिकी में चेक लाने वाले लड़के का भी जिक्र है. जिसने दुकान के स्टाफ संजय राय से सोमवार को चेक आकर लिया था. दूसरी बार लौटने पर वह कपड़ा बदल कर आया था.
संदिग्ध मोबाइल नंबर खंगाल रही पुलिस: मृतक के मोबाइल एक संदिग्ध नंबर से लगातार बातचीत होने का प्रमाण मिला है. पुलिस उस नंबर का डिटेल खंगालने में जुटी है. सोमवार की शाम 5 बजे के बाद जयप्रकाश की परिजनों से बातचीत नहीं हुई है. उसके बाद उसका मोबाइल बंद बताने लगा था. पुलिस मृतक के दोनों मोबाइल नंबर को खंगालने में जुटी है.
शराब का भी कारोबार करता था जय प्रकाश : दो भाइयों में बड़ा जयप्रकाश पूर्व में शराब का कारोबार करता था. वह हार्डवेयर के साथ अंडा का भी व्यवसाय करता था.
छोटे भाई ने की शव की शिनाख्त: जय प्रकाश रविवार को ही घर से निकला था. सोमवार देर शाम जब उसका मोबाइल बंद हो गया, तब परिजनों को चिंता सताने लगी थी. शव को रेवा रोड एनएच 102 स्थित सड़क किनारे फेंका गया था. छोटा भाई ओम प्रकाश ने शव की शिनाख्त की. इसके बाद वह फफक -फफक कर रोने लगा.
अपराधी बेलगाम हो गये हैं : पूर्व मंत्री
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने करजा थाना निवासी व्यवसायी जयप्रकाश का अपहरण के बाद हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि अपराधी पूरी तरह के बेलगाम हो गये है. जिले का कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. उन्होंने पुलजिस अधिकारियों से शीघ्र अपराधियों को खोज निकालने की मांग करते हुए कहा है कि अब तुरंत कार्रवाई हो.
घटना की निंदा
राजद के राज्य परिषद सदस्य मो इसराइल मंसूरी व महिला जिला अध्यक्ष नीरा देवी ने घटना की निंदा की़ उन्होंने कहा कि अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे है़ं सरकार व पुलिस प्रशासन भी पूरी से सुस्त हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें