21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत, गंगटा-संग्रामपुर मार्ग जाम

गंगटा-संग्रामपुर मुख्य मार्ग में गंगटा मोड़ के समीप रविवार की देर शाम एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटर साइकिल सवार युवक को रौंद दिया.

हवेली खड़गपुर. गंगटा-संग्रामपुर मुख्य मार्ग में गंगटा मोड़ के समीप रविवार की देर शाम एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटर साइकिल सवार युवक को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान गंगटा पंचायत के जमघट गांव निवासी स्व. लक्ष्मी यादव का 19 वर्षीय पुत्र कैलाश कुमार के रूप में हुई. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में गंगटा-संग्रामपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिसके कारण आवागमन पुरी तरह से ठप हो गयी है. बताया जाता है कि कैलाश कुमार अपनी मोटर साइकिल से गंगटा मोड़ घरेलू सामान खरीदने गया था. जब वह गंगटा मोड़ से कुछ कदम की दूरी पर एक निजी स्कूल के समीप पहुंचा तो अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद नाराज परिजन और ग्रामीणों ने गंगटा संग्रामपुर पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण हवेली खड़गपुर- गंगटा, जमुई-संग्रामपुर, गंगटा-संग्रामपुर पथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. सड़क जाम में सैकड़ों वाहन फंसे हैं. घटना की सूचना पर पहुंचे गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार मौके पर पहुंचकर जाम हटाने के लिए परिजनों को समझाने बुझाने में लगे हैं. लेकिन समाचार लिखे जाने तक जाम जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें