11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइनल में पहुंची रामपुर व वनबर्षा की टीम

आज होगा फाइनल मुकाबला

नवटोलिया व गनगनिया को किया पराजित

मुंगेर. डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्टिंग क्लब की ओर से बोचाही मैदान में आयोजित स्व चरणजीत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का गुरुवार को दो सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इसमें यूनाइटेड क्लब रामपुर व इलेवन ब्रदर्स वनबर्षा की टीम ने फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया.

पहला सेमीफाइनल मैच एनवाइएफसी नवटोलिया व यूनाइटेड क्लब रामपुर के बीच खेला गया. इसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा और गोल रहित समाप्त हो गया. मैच का निर्णय ट्राइब्रेकर से हुआ. इसमें रामपुर की टीम 4-3 गोल से विजयी हुई. दूसरा सेमीफाइनल मैच इलेवन ब्रदर्स वनबर्षा और एनएससी गनगनिया के बीच खेला गया. वनबर्षा टीम के खिलाड़ियों ने अपने छोटे-छोटे पास और तालमेल से बेहतरीन प्रदर्शन किया. खेल के छठे मिनट में वनबर्षा के जर्सी नंबर-16 राजू हांसदा व 23वें मिनट पर जर्सी नंबर- 6 सूरज हेब्रम ने गोल किया. मैच के अंत तक पराजित टीम कोई गोल नहीं कर सकी. खेल प्रवक्ता महमूद आलम ने बताया कि शुक्रवार को पहला फाइनल मैच महिला टीम बोचाही बनाम जमालपुर महिला टीम और दूसरा फाइनल मैच यूनाइटेड क्लब रामपुर जमालपुर बनाम वनबर्षा खेला जायेगा. निर्णायक मंडली में रजी अहमद, सुनील कुमार शर्मा, शुभम कुमार, आशीष कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel